scriptbcci president roger binny and rajiv shukla to visit pakistan for asia cup 2023 | Asia Cup: भारत ने स्‍वीकारा PCB का न्‍योता, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला जाएंगे पाकिस्तान | Patrika News

Asia Cup: भारत ने स्‍वीकारा PCB का न्‍योता, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला जाएंगे पाकिस्तान

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 09:21:26 am

Submitted by:

lokesh verma

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारत ने पीसीबी का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है। बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला 4 सितंबर को लाहौर में खेले जाने वाले मैच बतौर मेहमान हिस्‍सा बनेंगे। बीसीसीआई की इस पहल को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के रिश्तों में सुधार तौर पर देखा जा रहा है।

bcci-president-roger-binny-and-rajiv-shukla-to-visit-pakistan-for-asia-cup-2023.jpg
भारत ने स्‍वीकारा PCB का न्‍योता, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला जाएंगे पाकिस्तान।
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारत ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है। बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला पाकिस्‍तान के दौरे पर जाएंगे। जहां दोनों एशिया कप के तहत 4 सितंबर को लाहौर में खेले जाने वाले मैच बतौर मेहमान हिस्‍सा बनेंगे। इस पहल को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के रिश्तों में सुधार तौर पर देखा जा रहा है। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.