
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ( India vs Pakistan ) के बीच वर्तमान में जो रिश्ते हैं वो जगजाहिर हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रिश्ते पूरी तरह से बंद हैं। सिर्फ दोनों टीमें आईसीसी ( ICC ) के टूर्नामेंट में ही आपस में खेलती हैं। इस बीच बांग्लादेश में वर्ल्ड इलेवन और एशिया इलेवन के बीच होने वाले दो टी20 मैचों के लिए भारत ने ये साफ कर दिया है कि इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी तभी खेलेंगे, जब पाकिस्तान के खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।
एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन में हो सकता था आमना-सामना
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने देश के फाउंडर शेख मुजीब उर रहमान की जन्मशताब्दी मना रही है। इस मौके पर दो टी20 मैच का आयोजन किया जाना है, जिसमें एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन दो टीमें होंगी। इनके बीच दो टी20 मैच खेले जाएंगे। एशिया इलेवन में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों से खिलाड़ी शामिल होने का प्रस्ताव था, लेकिन अब भारत ने ये कह दिया है कि अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी इस सीरीज में खेलेंगे तो भारतीय खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।
ICC से भी मिल सकती है ऑफिशियल परमिशन
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) से इन मैच को आधिकारिक दर्जा देने की गुजारिश की गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते को देखते हुए यह साफ है कि मैच में दोनों देशों में से किसी एक टीम के ही खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहता है और ऐसे में यह तय है कि एशिया इलेवन की टीम में वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ नहीं शामिल होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्या कहा?
BCCI के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज की तरफ से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एशिया इलेवन में होंगे ऐसा कुछ होने ही नहीं वाला है, क्योंकि जो संदेश मिला है उसके मुताबिक पाकिस्तान के खिलाड़ियों को न्योता नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, "जो बात हमें पता है कि एशिया इलेवन की टीम में कोई भी पाकिस्तान का खिलाड़ी नहीं होगा। जो संदेश मिला है उसके मुताबिक तो यह सवाल ही नहीं उठता कि दोनों देश साथ में आ रहे हैं या फिर किसी एक को चुना जाएगा। सौरव गांगुली इस बात को तय करेंगे कि वो कौन से पांच भारतीय खिलाड़ी होंगे जो एशिया इलेवन की टीम में शामिल होंगे।"
Updated on:
26 Dec 2019 01:34 pm
Published on:
26 Dec 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
