3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BCCI ने कहा काउंटी खेलना है तो IPL छोड़ दे कोहली, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ तो खेलना पड़ेगा

अधिकारीयों का मानना है की कोहली का इस मैच में नहीं खेलना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की बेइज्जती करने जैसा होगा।

2 min read
Google source verification
ipl

नई दिल्ली। आईपीएल के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से एक टेस्ट मैच खेलेगा। लेकिन आईपीएल के बाद विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कोहली नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्यों के बीच तना-तानी शुरू हो गई है। दरअसल बीसीसीआई के कुछ अधिकारी चाहते हैं के कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलें। अधिकारीयों का मानना है की कोहली का इस मैच में नहीं खेलना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की बेइज्जती करने जैसा होगा।

आईपीएल छोड़ दे कोहली
दरअसल जून में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी ऐसे में उस दौरे से पहले विराट कोहली इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई के कुछ अधिकारीयों का मानना है के कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलना चाहिए। वे भारतीय टीम के कप्तान है और अगर वे इस मैच में नहीं खेलेंगे तो ये अफगानिस्तान टीम की तौहीन होगी। उनका मानना है के कोहली एक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड से वापस आ सकते हैं। साथ ही, अगर कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इतने उतावले हैं तो वह आईपीएल के कुछ मैच छोड़ दे।

ब्रॉडकास्टर के लिए भी सही नहीं होगा
कोहली विश्व क्रिकेट में एक बड़ा नाम है ऐसे में उनका इस मैच में नहीं खेलना सही नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक यह भारत का दौरा करने वाली अफगानिस्तान टीम के लिए एक बुरा संदेश होगा, वहीं ब्रॉडकास्टर के लिए भी यह कदम फायदे का सौदा नहीं होगा।वहीं कोलकाता के दौरे पर आए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शफीक स्टानिकजई का कहना है कि विराट कोहली अगर उनकी टीम के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो वह उन्हें मिस करेंगे। विराट कोहली एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हमारे खिलाड़ी उनके खिलाफ खेलना मिस करेंगे।