26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL छोड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI ने बनाया ये सख्‍त नियम, इतने सीजन के लिए होंगे बैन

IPL छोड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI ने अब सख्‍त नियम नियम बना दिया है। अगर अब खिलाड़ी ऐसा करते हैं तो उन्‍हें आईपीएल से बैन कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यही वजह है कि दुनियाभर के क्रिकेटर इस लीग में हिस्‍सा लेने के तत्‍पर रहते हैं। आईपीएल में खिलाडि़यों को फेम के साथ मोटा पैसा भी मिलता है। वहीं, भारतीय युवा खिलाडि़यों के लिए टीम इंडिया में दस्‍तक देने के लिए आईपीएल सबसे बड़ा मंच है। इस बार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि खिलाड़ियों को अनुबंध की राशि के साथ मैच फीस भी मिलेगी। इतना कुछ मिलने के बावजूद अक्‍सर देखा जाता है कि कुछ खिलाड़ी सीजन से पहले टूर्नामेंट हट जाते हैं। इन खिलाड़ियों पर लगाम कसने के लिए अब बीसीसीआई ने बैन लगाने का सख्‍त नियम बना दिया है।

फ्रेंचाइजी को होता है नुकसान 

दरअसल, आईपीएल सीजन का आगाज होने से कुछ दिन पहले ही कुछ क्रिकेटर टूर्नामेंट से हटने का फैसला ले लेते हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी सबसे ज्यादा शामिल रहे हैं। इसके चलते फ्रेंचाइजी टीम को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। आखिरी समय में टीम को उस खिलाड़ी का विकल्‍प ढूंढने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बीसीसीआई ने बनाया ये नियम

नए नियम के तहत कोई भी खिलाड़ी, जो ऑक्‍शन में पंजीकरण करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद सीज़न की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है। बीसीसीआई अगले 2 सीज़न के लिए टूर्नामेंट और खिलाड़ी के ऑक्‍शन में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का इस टीम में हुआ चयन, जानें घोषित स्क्वाड

कम कीमत मिलने पर भी नहीं खेलते खिलाड़ी!

कई बार देखा गया है कि खिलाड़ी को मोटी रकम में मिलती है तो वह खेलने के लिए तैयार रहता है, लेकिन जब वह कम कीमत पर बिकता है तो निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से हट जाता है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट, नेशनल ड्यूटी या निजी कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से हट जाते हैं।