25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल में बेन स्टोक्स द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आज वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। इस आर्टिकल में जानिए आईपीएल में बेन स्टोक्स द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में

2 min read
Google source verification
Ben Stokes IPL

Ben Stokes IPL

Ben Stokes best Score in IPL: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आज वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट देने की घोषणा कर दी है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को वनडे करियर का अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। बता दें कि विश्व क्रिकेट में बेन स्टोक्स को एक दिग्गज ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है। जिन्हें 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेली गई अपनी शानदार पारी के लिए जाना और पहचाना जाता है। इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पाई थी। आज हम आपको स्टोक्स द्वारा आईपीएल में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में बताने जा रहे हैं

मुंबई को आज भी आते हैं बुरे सपने

आईपीएल 2020 में बेन स्टोक्स ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स एक महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। मुंबई की तरफ से मैच में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 21 गेंदों में 60 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने से भारत को मिला फायदा

लेकिन इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को राजस्थान की टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए बेन स्टोक्स ने एकदम आसान बना दिया। इस मैच में बेन स्टोक्स ने 107 रनों की नाबाद पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर राजस्थान को 8 विकेट से मैच जीता दिय। इस मैच में बेन स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और तीन सिक्स लगाए थे। यह आईपीएल में राजस्थान की रनों का पीछा करते हुए एक बेहतरीन जीत साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज क्रिकेटर दिनेश रामदीन ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

Ben Stokes Highest price in IPL: इसके अलावा इस पारी के अलावा भी बेन स्टोक्स आईपीएल में सुर्खियां बटोर चुके हैं। जब उन्हें साल 2017 मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब मिला था। इसके अगले साल मेगा ऑप्शन में बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ की बड़ी कीमत में राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेमे में शामिल किया था। उस साल ऑक्शन में वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग