
Ben Stokes Hamstring Injury: हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करते समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एक बार फिर हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई है। 33 वर्षीय स्टोक्स को अगस्त में भी बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। एक बार फिर से चोट के बाद उन्हें मैच के बीच ही मैदान छोड़ना पड़ा है। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि स्टोक्स बाएं हैमस्ट्रिंग की समस्या के लिए उपचार ले रहे हैं और न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मैदान पर नहीं लौटेंगे। इंग्लैंड की दूसरी पारी के लिए उनकी उपलब्धता आगे जांच के बाद तय की जाएगी।
बेन स्टोक्स की हालिया चोट की गंभीरता पर अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति निस्संदेह इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका होगी, क्योंकि उनका नेतृत्व शानदार है और उन्होंने इस सीरीज हरफनमौला योगदान दिया है। टीम प्रबंधन उनकी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और बाकी बचे मैच में उनकी भागीदारी पर भविष्य को देखते हुए निर्णय लेगा।
बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। हैमिल्टन में खेले जा रहे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 23 ओवर फेंके। ये उनके 110 टेस्ट करियर में एक दिन में फेंके गए सबसे अधिक ओवर थे। इतना ही नहीं सीरीज में उन्होंने 66.3 ओवर कप्तान के रूप में एक सीरीज में फेंके, जो सबसे अधिक ओवर हैं।
Published on:
16 Dec 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
