scriptbest t20 odi and test performers for team india in 2022 suryakumar yadav rishabh pant jasprit bumrah | BCCI ने जारी की तीनों फॉर्मेट में 2022 के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट, टी20 में सूर्या का जलवा | Patrika News

BCCI ने जारी की तीनों फॉर्मेट में 2022 के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट, टी20 में सूर्या का जलवा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 01, 2023 09:18:32 am

Submitted by:

lokesh verma

Best Performers for Team India : बीसीसीआई ने 2022 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस सूची में टी20 में सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वनडे में श्रेयस अय्यर नंबर एक बल्लेबाज रहे हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।

suryakumar-yadav.jpg
BCCI ने जारी की तीनों फॉर्मेट में 2022 के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट, टी20 में सूर्या का जलवा।
Best Performers for Team India : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं, जिन्होंने 2022 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई के अनुसार, टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं तो भुवनेश्वर कुमार नंबर वन गेंदबाज रहे। इसी तरह वनडे में श्रेयस अय्यर नंबर 1 बल्लेबाज तो मोहम्मद सिराज सर्वश्रेष्ट गेंदबाज रहे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.