
BIG Bash league: बिग बैश लीग (BBL) और महिला बिग बैश लीग (WBBL) के लिए 1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लाइनअप की पुष्टि हो गई है। सबसे दिलचस्प नॉमिनेशन में शमर जोसेफ हैं, जो गाबा में अपने यादगार टेस्ट डेब्यू के प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने गाबा में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बावजूद उन्होंने अपना नाम बीबीएल ड्राफ्ट में डाल दिया। वेस्टइंडीज के व्यस्त कार्यक्रम के कारण जोसेफ की उपलब्धता सीमित हो सकती है, लेकिन बीबीएल में उन्हें देखने का मौका प्रशंसकों के लिए रोमांचक होगा।
डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट के पहले ग्रुप के खिलाड़ियों में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। नॉमिनेशन समाप्त होने के बाद सोमवार को बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल की 10 टीमों ने पहले ग्रुप के खिलाड़ियों की घोषणा की।
इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट के साथ वनडे और टी20 में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज़ सोफ़ी एक्लस्टन का भी नाम इस ड्राफ्ट में शामिल है। हालांकि पुरुष टीम के नवंबर के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने की वजह से इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो हरमनप्रीत के अलावा दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स का भी नाम शामिल है। कौर को मेलबर्न रेनेगेड्स रिटेन कर सकती है। 1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के लिए अभी 10 ही खिलाड़ियों के नाम रिलीज हुए हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को पुरानी टीम रिटेन भी कर सकती है।
खिलाड़ियों को प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज कैटेगरी में रखा गया है और क्लबों को ड्राफ्ट के दौरान कम से कम दो को चुनना जरूरी है। डब्ल्यूबीबीएल 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक, जबकि बीबीएल 15 दिसंबर से 27 जनवरी तक खेला जाएगा।
Published on:
19 Aug 2024 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
