19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Boss 12 में पहुंचे क्रिकेटर एस श्रीसंत को पत्नी ने दी सख्त हिदायत, चाहे जो हो ….

एक लौते क्रिकेटर श्रीसंत का जलवा कल बिग बॉस के सीजन 12 ग्रैंड प्रीमियर में देखने को मिला । विवादित क्रिकेटर श्रीसंत के साथ उनकी पत्नी भी ग्रैंड प्रीमियर पर मौजूद थी।उन्होंने श्रीसंत को हिदायत तक दे डाली की चाहे जो हो जाए उन्हें टकला नहीं होना है ।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Sep 17, 2018

Bigg Boss 12: sreesanth in house, wife bhuvneshwari strict instruction

Big Boss 12 में पहुंचे क्रिकेटर एस श्रीसंत को पत्नी ने दी सख्त हिदायत, चाहे जो हो ....

नई दिल्ली । भारत में प्रसारित होने वाले सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का सीजन 12 कल से शुरू हो गया । एक से बढ़ कर एक टीवी और फिल्म के सेलिब्रिटीज के बीच एक लौते क्रिकेटर श्रीसंत का जलवा कल बिग बॉस के सीजन 12 ग्रैंड प्रीमियर में देखने को मिला । विवादित क्रिकेटर श्रीसंत के साथ उनकी पत्नी भी ग्रैंड प्रीमियर पर मौजूद थी।श्रीसंत ने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी जिसके बाद शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने उनकी पत्नी भुवनेश्वरी को भी मंच पर बुलाया । बातों-बातों में सलमान को जब पता चला भुवनेश्वरी 'बिग बॉस' की बड़ी फैन हैं।इसके बाद सलमान और भुवनेश्वरी के बीच काफी रोचक बातचीत देखने को मिली । इसी बात-चित में उन्होंने श्रीसंत को हिदायत तक दे डाली की चाहे जो हो जाए उन्हें टकला नहीं होना है ।

2013 आईपीएल में आया था नाम
श्रीसंत पर IPL 2013 के दौरान सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था । जिसके बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी । जब श्रीसंत जेल में थे इस दौरान उनकी पत्नी किचन में सोया करती थी,दरअसल भुवनेश्वरी वही परेशानी महसूस करना चाहती थी जिनका सामना श्री जेल में कर रहें थे । बता दें कि उनकी पत्नी राजस्थान के एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

BCCI ने लगाया था बैन
भारतीय क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी पर BCCI ने जिंदगी भर का बैन लगा दिया था।लेकिन इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी ने उनका पूरा साथ दिया।श्रीसंत की क्रिकेटिंग करियर तबाह होने के बाद और स्पॉट फिक्सिंग पर भी भुवनेश्वरी ने श्रीसंत का साथ नहीं छोड़ा।और इतना कुछ होने के बाद भी उन्होंने श्रीसंत से ही शादी करने का फैसला किया।आपको बता दें भुवनेश्वरी श्रीसंत से 10 साल छोटी हैं।और दोनों शादी से लगभग 6 साल पहले से एक- दूसरे को जानते थे।और अब उनके दो बच्चे भी हैं।सलमान के शो पर दोनों बच्चों को भी वो साथ ले कर आई थी ।

भुवनेश्वरी हुई भावुक और आंशु रोक नहीं पाई
श्रीसंत ने बिग बॉस के मंच भी अपनी पत्नी की खूब तारीफ की और कहा कि मुश्किल घड़ी में भुवनेश्वरी ने उनका साथ दिया। पति श्रीसंत द्वारा पुरानी बातें दोहराने के बाद वो काफी इमोशनल हो गई और रोने भी लगी।उन्होंने इस सब के अलावा श्रीसंत को एक बार नहीं कई बार कहा- ''प्लीज टकला मत होना'' भुवनेश्वरी की इस बात पर श्रीसंत और सलमान दोनों बोल पड़े कि अब बार-बार वह यदि यही बोलती रहीं तो अब कहीं सच में ऐसा न हो जाए। सलमान ने कहा कि अब तो 'बिग बॉस' ने भी सुन लिया। कही अब सचमे श्रीसंत को "टकला" ना होना पड़े ।

ज्योतिषी ने किया है मना
रिपोर्ट्स की माने तो भुवनेश्वरी ने बाल मुंडवाने से मना दरअसल इसलिए किया है क्योंकि श्रीसंत के ज्योतिषी ने उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी है।दोनों का परिवार इन सभी चीजों का काफी महत्व देता है और वों काफी धार्मिक भी हैं। इसलिए काफी मुश्किलों से बाहर आये श्रीसंत को लेकर उनकी वाइफ काफी चिंतित रहती हैं दुबारा ऐसी किसी अनचाही परिस्थिति का सामना उन्हें ना करना पड़े इसलिए उन्होंने श्रीसंत से ऐसा ना करने की स्पेशल रिक्वेट की है ।