1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता तो अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील शेट्टी तक खुशी में झूमी ये हस्तियां

Bollywood Celebrated Champions Trophy Victory: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी जश्‍न का माहौल है। अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील शेट्टी तक कई सुपरस्‍टार्स ने देशवासियों को जीत की बधाई दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 10, 2025

Bollywood Celebrated Champions Trophy Victory

Bollywood Celebrated Champions Trophy Victory: भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की बड़ी जीत पर बॉलीवुड स्‍टार ने भी जमकर जश्‍न मनाया। अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, आफताब शिवदसानी, रामचरण, नेहा धूपिया समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देश को जीत की बधाई दी है।

'बधाई हो, चैंपियंस'

अभिनेता और क्रिकेटर केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने जीत की खुशी शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए। टीम इंडिया की एक तस्वीर के साथ पहली उन्होंने लिखा, “एक बार फिर चैंपियन! धैर्य, जुनून और उत्साह के साथ टीम इंडिया ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया, हर खिलाड़ी ने तब आगे बढ़कर काम किया, जब इसकी जरूरत थी। बधाई हो, चैंपियंस!” 

अथिया ने घर बैठकर देखा मैच

सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल राहुल की भी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “भारत की विश, राहुल की कमांड।“ वहीं,  अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर घर से मैच देखते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। अथिया टीवी के सामने खड़ी हैं, जहां स्क्रीन पर पति केएल राहुल खेलते नजर आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ये पोस्‍ट

अमिताभ बच्चन ने लिखा, “चैंपियनशिप - शांत, संयमित और सुनियोजित। कोई ड्रामा नहीं, कोई घबराहट नहीं, बस बेहतरीन प्रदर्शन।” वहीं, अभिनेता आफताब शिवदसानी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने भारत-पाक मैच का जिक्र करते हुए लिखा, “ एक नया दिन, वही तस्वीरें, वही रिजल्ट। इस अद्भुत खेल को देखकर रोमांचित हूं।”

" वेल डन बॉयज।"

वरुण धवन ने एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " वेल डन बॉयज।" वहीं, नेहा धूपिया ने एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। अभिनेता अजय देवगन ने एक्स हैंडल पर ‘कभी खुशी कभी गम’ से काजोल वाले एक सीन के ‘हम जीत गए’ वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ हमारे घर में आज भी यही माहौल है...बधाई हो टीम इंडिया!”

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया 'साइलेंट हीरो'

'रोहित के शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर कर लिया'

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने लिखा, “ओये होये! 25 साल का इंतजार खत्म! रोहित के शेरों ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का हिसाब बराबर कर लिया! दोस्तों, ये ट्रॉफी तो हमारा हक था और टीम इंडिया ने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि भारत के लोगों का दिल भी जीत लिया। रोहित शर्मा ने हमेशा की तरह मिसाल पेश की। टीम इंडिया अब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा जीत हासिल का रिकॉर्ड रखती है। मेरा भारत महान, जय हिन्द!”

रामचरण और ममूटी ने भी दी बधाई

वहीं, दक्षिण भारतीय अभिनेता रामचरण ने लिखा, “क्या मैच था! जीत हासिल करने के लिए हमारे चैंपियंस को बधाई।” अभिनेता ममूटी ने लिखा, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई।”