scriptBowling Coach ने की भविष्यवाणी, अभी बना रहेगा भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा | Bowling Coach predicts, Indian fast bowlers will still prevail | Patrika News

Bowling Coach ने की भविष्यवाणी, अभी बना रहेगा भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2020 08:21:33 pm

Submitted by:

Mazkoor

Team India के गेंदबाजी कोच Bharat Arun का मानना है कि Mohammed Shami, Ishant Sharma, Umesh Yadav और Jasprit Bumrah का दबदबा अभी दो सालों तक बना रहेगा।

Mohammed Shami Ishant Sharma and Umesh Yadav

Mohammed Shami Ishant Sharma and Umesh Yadav

नई दिल्ली : लगभग चार साल तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रहने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों यह ताज गंवा दिया है। हालांकि अब भी टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा है। इस फॉर्मेट में इतनी शानदार कामयाबी की वजह यह रही कि अब भारतीय टीम सिर्फ स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर नहीं रही। अब उसके पास तेज गेंदबाजों की खौफनाक चौकड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), इशांत शर्मा (Ishant Sharma), उमेश यादव (Umesh Yadav) औ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी हैं। इन चारों गेंदबाजों के अलावा भुवनेश्वर कुमार समेत कई नए तेज गेंदबाजों ने भी अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है। इन तेज रफ्तार गेंदबाजों के आगे विरोधी टीम के बड़े-बड़े सूरमाओं ने घुटने टेक दिए। इन्हीं चारों गेंदबाज के दम पर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी।

अभी और चलेगा इनका सिक्का

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) का मानना है कि ये चारों गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव का दबदबा अभी दो-तीन सालों तक बना रहेगा। बता दें कि इन चारों का टेस्ट करियर शानदार है। ईशांत शर्मा तो अब खतरनाक गेंदबाज बने हैं। वह 97 टेस्ट में 297 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने तो 49 टेस्ट में ही 180 विकेट लिए हैं। उमेश यादव को 46 टेस्ट में 144 विकेट मिला है। हाल ही में तेज गेंदबाजी में सनसनी बनकर उभरे जसप्रीत बुमराह ने महज 14 टेस्ट में 68 विकेट लिए हैं। भारत ने 2018-19 के दौरान घरेलू और विदेशी टेस्ट सीरीज में जो शानदार प्रदर्शन किया है, उनमें इन्हीं चारों का हाथ है।

Mohammad Hafeez ने किया संन्यास का ऐलान, आखिरी इच्छा रह सकती है अधूरी

कम से कम और दो साल खेलेंगे साथ

भरत अरुण ने कहा कि मौजूदा तेज गेंदबाजों ने पिछले दो-तीन सालों में साथ खेलते हुए असाधारण प्रदर्शन किया है और कम से कम अगले दो साल तो इस चौकड़ी के साथ कोई समस्या नहीं दिख रही है। अरुण अरुण का मानना है कि इन दिनों भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में कई युवा तेज गेंदबाज उभर कर सामने आए हैं और तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी तैयार हो रही है। अरुण ने कहा कि उन्हें पहचानने के लिए चयनकर्ताओं और कोचों के एक संयुक्त प्रयास की जरूरत होगी, ताकि मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार किया जा सके। गेंदबाजी कोच ने कहा कि बेंच स्ट्रेंथ की पहचान के लिए यह जरूरी है, ताकि मौजूदा गेंदबाजों को विश्राम देकर उनका करियर लंबा खींचा जा सके।

अपनानी होगी रोटेशन की नीति

भरत अरुण ने कहा कि अगर हम बेंच स्ट्रेंथ मजबूत कर पाएं तो रोटेशन नीति अपना सकते हैं और इससे गेंदबाजों का कार्यभार संभालने में मदद मिलेगी और यह जरूरी है, ताकि हमारे प्रमुख तेज गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ अवसरों के लिए तैयार रहें। भरत अरुण ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब अभ्यास शिविर लगे, तब इन शीर्ष गेंदबाजों के साथ घरेलू मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और भारत ए टीम के गेंदबाजों को भी मौका मिले। उन्होंने कहा कि वह सभी अनुबंधित गेंदबाजों को शिविर में रखना चाहेंगे। इनमें से कुछ होनहार तेज और स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ भारत ए (India-A) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

शादी की 25वीं सालगिरह पर Sachin Tendulkar ने परिवार को किया सरप्राइज, मैंगो कुल्फी बनाया

लार के प्रतिबंध पर भी बोले

भरत अरुण ने कहा कि इस शिविर में खिलाड़ियों को लार से इस्तेमाल से बचने के लिए अभ्यस्त होने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक लार का इस्तेमाल इतना सामान्य रहा था कि इस आदत को रोकना काफी मुश्किल होगा। हम अपने अभ्यास सत्रों के दौरान इस आदत को खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो