1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रियान पराग घमंडी… ‘, राजस्थान रॉयल्स के इस दिग्गज के बयान से मचा बवाल!

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने रियान पराग की खूब प्रशंसा की है। एक पॉडकास्ट में हॉग ने बताया कि पहले पराग में अहंकार था। लेकिन अब उन्होंने अपने खेल को सुधारा है।

2 min read
Google source verification
parag_riyan_.jpg

Riyan Parag, Rajasthan Royals, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 24वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेले जाने वाले इस मैच से पहले टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग को लेकर एक पूर्व दिग्गज ने बड़ी टिप्पणी की है।

कभी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने रियान पराग की खूब प्रशंसा की है। एक पॉडकास्ट में हॉग ने बताया कि पहले पराग में अहंकार था। लेकिन अब उन्होंने अपने खेल को सुधारा है। हॉग ने कहा, 'मैं यह बात अनादरपूर्वक नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले साल उनमें थोड़ा अहंकार था।'

होग ने कहा, 'अहंकार अभी भी है लेकिन वह नियंत्रण में है, अब उन्हें खुद पर विश्वास है और वह अब टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करने के बजाय इस बात को लेकर अधिक चिंतित हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकते हैं।' ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे वास्तव में अच्छा लग रहा है जब मैं युवा रियान पराग को देख रहा हूं। वह आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। मुझे उनकी ऊर्जा पसंद है और मुझे जिस तरह से वह फील्डिंग करते हैं वह पसंद है। मुझे लगता है कि वह वास्तव में इस साल परिपक्व हो गए हैं।'

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं हारा है। राजस्थान के इस धाकड़ प्रदर्शन के पीछे रियान पराग का बड़ा हाथ है, जो इस सीजन मे एक मेच्योर ख‍िलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। 22 साल के रियान पराग ने इस आईपीएल के शुरुआती 4 मैचों में 92.50 के एवरेज और 158.11 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं। पराग ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था, वह इस सीजन में वास्तव में एकदम नए अवतार में दिख रहे हैं, अपने शानदार प्रदर्शन से वो फ्रेंचाइजी के विश्वास पर भी खरे उतरे हैं।