30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL मैच से पहले किया था ड्रग्स का सेवन, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया चौका देने वाला खुलासा

आईपीएल मैच के दौरान ब्रैंडन मैकुलम के ड्रग्स लेकर खेलने की अफवाह कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में थी। ऐसे में मैकुलम ने वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो को बताया के वे अस्थमा के मरीज़ हैं और उसके लिए दवाईयां लेते हैं।

2 min read
Google source verification
IPL

IPL मैच से पहले किया था ड्रग्स का सेवन, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया चौका देने वाला खुलासा

नई दिल्ली। आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसमें खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है। दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग में से एक आईपीएल कभी फिक्सिंग के चलते तो कभी सट्टेबाजी के चलते विवादों रहती है। एक बार फिर आईपीएल विवादों में आ गया है लेकिन इस बार ड्रग्स को लेकर। जी हां! इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में ड्रग्स के सेवन को लेकर एक बाड़ा खुलासा किया है।

मैकुलम ने किया था ड्रग्स का सेवन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने एक चौका देने वाला खुलासा किया है। साफ सुतरी छवि रखने वाले मैकुलम पिछले कुछ दिनों से आईपीएल में ड्रग्स का सेवन करने को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। उन्होंने खुलास किया है के साल 2016 में आईपीएल मैच से पहले उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था। मैकुलम को अस्थमा की बीमारी है और इस बीमारी से बचने के लिए उन्होंने मैच से पहले कुछ ज्यादा ही दवाई का सेवन कर लिया। साल 2016 में मैकुलम गुजरात लायंस के लिए खेलते थे।

अत्यधिक प्रदुषण के चलते किया था इस दवा का सेवन
बता दें आईपीएल मैच के दौरान ब्रैंडन मैकुलम के ड्रग्स लेकर खेलने की अफवाह कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में थी। ऐसे में मैकुलम ने वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो को बताया के वे अस्थमा के मरीज़ हैं और उसके लिए दवाईयां लेते हैं। मैकुलम ने कहा दिल्ली में होने वाले अत्यधिक प्रदुषण के कारण उन्हें अपनी दवाई सामान्य खुराक से ज्यादा लेनी पड़ी। लेकिन आईपीएल के दौरान पॉजिटिव ड्रग्स टेस्ट की अफवाह को ब्रैंडन मैकुलम ने खारिज कर दिया। ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि “उन्हें हर प्रकार की सूचना और जानकारी देने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। सारे टेस्ट होने और इन सब चीजों से गुजरने के बाद अब में खुश हूं। मैं इसे एक असफल ड्रग्स टेस्ट के रूप में नहीं देखता हूं।”

बीसीसीआई ने मांगी सफाई
अस्थमा की इस दवा के अधिक सेवन से मैकुलम के पेशाब में सॉलबुटामोल की मात्रा अधिक पाई गयी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनसे इस मामले में सफाई मांगी थी। जिसके बाद मैकुलम ने स्वीडन में अपनी जांच कराई और इस बात की सफाई पेश की।