
Brendon McCullum may become England Test coach
ECB : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ( Brendon McCullum) इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बन सकते हैं। अभी हाल में ही जो रूट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बेन स्टोक्स को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। अब इसके बाद ईसीबी (ECB) यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नए कोच की तलाश में जुट गया है और इस तलाश में ब्रैंडन मैकुलम का नाम सबसे आगे है।
बन सकते टेस्ट टीम के कोच-
मीडिया खबरों की मानें तो ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी टेस्ट टीम में काम करने के लिए एकदम तैयार है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड रेड बॉल में दोनों खिलाड़ियों का सहयोग चाहता है, वही न्यूजीलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने सैद्धांतिक रूप से नौकरी स्वीकार करने के लिए सहमत हो गया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले नए कोच की बातचीत शुरू होने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से एक औपचारिक पेशकश की जा चुकी है और कुछ दिनों के भीतर नए नाम की घोषणा होने की उम्मीद है। इंग्लैंड की पुरुष टीम के नए प्रबंध निदेशक रॉब की, ब्रेंडन मैकुलम के संपर्क में हैं। बता दें कि मैकुलम वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में मुंबई में हैं।
अधिकारी हैं संपर्क में-
न्यूजीलैंड के लिए सौ से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके ब्रैंडन मैकुलम कार्यभार संभालने के लिए एकदम तैयार हैं वही ईसीबी के डायरेक्टर एंड्रू स्ट्रास इस बारे कोई जल्दबाजी नही चाहते हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड टेस्ट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जिस कारण जो रूट ने दबाव में कप्तानी छोड़ दी थी।
वही मीडिया खबरों की माने तो ईसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया, "इस स्तर पर हमें कुछ नहीं कहना है। भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस सप्ताह एक निर्णय की संभावना है।" हालांकि वह औपचारिक रूप से कब कार्यभार संभालेंगे यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स कितनी आगे बढ़ती है। लीग मुकाबले 22 मई को पूरे होंगे और केकेआर के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है, जिसका अर्थ है कि वे 29 मई तक टीम से नही जुड़ सकते।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए, इंग्लैंड मे तैयारी कर रहें हैं Cheteshwar Pujara
Updated on:
11 May 2022 05:56 pm
Published on:
11 May 2022 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
