
ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएगा ये खिलाड़ी।
Brett Lee Prediction : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को उनकी कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी तेज रफ्तार गेंदों से चौंकाया है, लेकिन ये तेज गेंदबाज अब एक भारतीय खिलाड़ी का फैन हो गया है। ब्रेट ली इस खिलाड़ी को खेलते देखना पसंद करते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ब्रेट ली ने भविष्यवाणी की है है कि एक दिन टीम इंडिया को ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप चैंपियन बनाकर रहेगा। इस खिलाड़ी ने हाल ही में काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और कई बड़े मैच अपने दम पर टीम इंडिया को जिताए भी हैं।
ब्रेट ली का कहना है कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में चल रहे और एक दिन वह टीम इंडियो को वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 2022 एक ऐसा ही साल रहा, जिसमें सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री के गेम और आश्चर्यजनक शॉट्स के कारण टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने इस साल टी20 के 31 मैच में 46.56 के एवरेज और 187.43 के स्ट्राइक रेट के साथ 1164 रन बनाने के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 189.68 के स्ट्राइक रेट से 6 मैचों में 239 रन बनाए।
ब्रेट ली बांधे तारीफों के पुल
ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मेरे लिए सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। अगर वह इसी रवैये से बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे तो न केवल बड़ा स्कोर बनाएंगे, बल्कि एक दिन भारतीय टीम को वर्ल्ड कप भी जिताएंगे। ब्रेट ली ने आगे कहा कि मुझे सूर्या को खेलते देखना बहुत पसंद है। वह सूर्या को कोई सलाह नहीं देना चाहते। बस यही कहना चाहेंगे कि आप जिस तरह कर रहे हैं, उसे करते रहें, बदलें नहीं और चीजों को मुश्किल न बनाते हुए अपने आपका समर्थन करें।
यह भी पढ़े - IND vs BAN: सीरीज से पहले टीम में बदलाव, इस तूफानी बल्लेबाज को बनाया नया कप्तान
कोहली ने बताया था वीडियो गेम की पारी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। जबकि उस मैच में टीम के बाकी बल्लेबाज उतनी ही गेंदों पर 69 रन बना सके थे। सूर्या की पारी को कोहली ने वीडियो गेम की पारी बताया था। सूर्या के शॉट खेलने की तकनीक को लेकर अन्य क्रिकेटरों ने भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं।
यह भी पढ़े - आईपीएल के नियमों में बड़ा बदलाव, अब 11 नहीं इतने खिलाड़ी खेल सकेंगे एक टीम में
Published on:
03 Dec 2022 10:49 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
