27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Buchi Babu Cricket Tournament: ईशान के बाद श्रेयस-सूर्या भी बुची बाबू टूर्नामेंट में हुए शामिल, जानें शेड्यूल के साथ पूरा जानकारी

Buchi Babu Cricket Tournament Schedule: बुची बाबू टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अगस्त को होगी, जो 8 सितंबर से फाइनल मुकाबले के साथ खत्म होगी।

2 min read
Google source verification
buchi babu cricket tournament full schedule

Buchi Babu Cricket Tournament: श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे। यह दोनों खिलाड़ी कोयंबटूर में 27 अगस्त से शुरू हो रहे मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे। पिछले सप्ताह सूर्यकुमार द्वारा अपनी भागीदारी की पुष्टि करने के बाद, मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव दीपक पाटिल ने मंगलवार को एक बयान जारी कर जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच के लिए अय्यर की उपलब्धता की पुष्टि की।

बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के पास अपने गेम को तराशने का मौका है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अय्यर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए उत्सुक हैं। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अय्यर के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है। सूर्यकुमार यादव के लिए टेस्ट मैच खेलने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित करने के लिए भी यह अहम टूर्नामेंट है। सूर्यकुमार ने हाल ही में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलने की अपनी इच्छा प्रदर्शित की थी।

इससे पहले बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने की बात कही थी। यह टूर्नामेंट भारत के रेड बॉल सीजन के लिए तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सरफराज खान मुंबई की कप्तानी करेंगे।

बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 की सभी टीमें

ग्रुप A: मध्य प्रदेश, झारखंड और हैदराबाद
ग्रुप B: रेलवे, गुजरात और टीएनसीए अध्यक्ष 11
ग्रुप C: मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए 11
ग्रुप D: जम्मू एंड कश्मीर, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा

बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 का शेड्यूल

राउंड 1 (15-18 अगस्त) : मध्य प्रदेश बनाम झारखंड, रेलवे बनाम गुजरात, मुंबई बनाम हरियाणा, जम्मू और कश्मीर बनाम छत्तीसगढ़।
राउंड 2 (21-24 अगस्त): झारखंड बनाम हैदराबाद, रेलवे बनाम टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, हरियाणा बनाम टीएनसीए एकादश, जम्मू और कश्मीर बनाम बड़ौदा।
राउंड 3 (27-30 अगस्त): मध्य प्रदेश बनाम हैदराबाद, गुजरात बनाम टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, मुंबई बनाम टीएनसीए एकादश, बड़ौदा बनाम छत्तीसगढ़।
सेमी-फाइनल (2-5 सितंबर): विजेता ग्रुप ए बनाम विजेता ग्रुप बी, विजेता ग्रुप सी बनाम विजेता ग्रुप डी

फाइनल (8-11 सितंबर)।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग