
Buchi Babu Cricket Tournament: 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन के बाद अब श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार्स की भी एंट्री हो गई है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अय्यर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए उत्सुक हैं। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अय्यर के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है। सूर्यकुमार यादव के लिए टेस्ट मैच खेलने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित करने के लिए भी यह अहम टूर्नामेंट है। सूर्यकुमार ने हाल ही में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेलने की अपनी इच्छा प्रदर्शित की थी।
इस टूर्नामेंट में 10 राज्य आधारित टीमों के अलावा 2 अन्य टीमें शामिल होंगी, जिसमें मध्य प्रदेश (डिफेंडिंग चैंपियन), झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के अलावा दो स्थानीय टीमें (टीएनसीए प्रेसिडेंट इलेवन और टीएनसीए इलेवन) शामिल होंगी।
यह टूर्नामेंट भारतीय घरेलू क्रिकेट में सीजन ओपनर हुआ करता था और सभी टेस्ट सितारे सीजन की शुरुआत में ही इसमें शामिल होते थे। 15 अगस्त से तमिलनाडु के चार स्थानों पर खेला जाएगा। इसके अलावा तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सलेम और नाथम में भी मैच खेले जाएंगे। विजेता को 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि उपविजेता को 2 लाख रुपये मिलेंगे।
ग्रुप A: मध्य प्रदेश, झारखंड और हैदराबाद
ग्रुप B: रेलवे, गुजरात और टीएनसीए अध्यक्ष 11
ग्रुप C: मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए 11
ग्रुप D: जम्मू एंड कश्मीर, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा
Published on:
13 Aug 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
