
ENG vs SL Test Series 2024: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इयान बेल को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि इयान बेल 16 अगस्त से टीम के साथ जुड़ेंगे, और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के समापन तक टीम के साथ रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, "हमने इयान को इसलिए नियुक्त किया है, ताकि खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। इयान को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है और हमें विश्वास है कि उनके इनपुट से इस महत्वपूर्ण दौरे में हमारी टीम को मदद मिलेगी।"
इयान बेल ने साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 2015 तक वह इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते रहे। उन्होंने 118 टेस्ट, 161 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.69 की औसत से 7727 रन बनाए हैं। बेल के नाम 22 टेस्ट शतक भी है। उन्होंने वनडे में भी 4 शतक लगाए हैं।
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से 10 सितंबर तक खेली जाएगी। पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। श्रीलंका (50 अंक) डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (36.54 अंक) छठे स्थान पर है।
Updated on:
14 Aug 2024 02:13 pm
Published on:
13 Aug 2024 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
