scriptIshan Kishan: भारतीय टीम में वापसी का ईशान किशन के पास शानदार मौका, 15 अगस्त से खेलेंगे ये टूर्नामेंट | ishan kishan will play Buchi Babu cricket Tournament 2024 to aim to return in indian cricket team | Patrika News
खेल

Ishan Kishan: भारतीय टीम में वापसी का ईशान किशन के पास शानदार मौका, 15 अगस्त से खेलेंगे ये टूर्नामेंट

Ishan Kishan: अगले पांच महीनों में भारत 10 टेस्ट मैच खेलने वाला है। ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट खेलकर किशन भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 03:30 pm

Vivek Kumar Singh

Ishan Kishan
Buchi Babu cricket Tournament 2024: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ईशान आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड का नेतृत्व करेंगे। यह टूर्नामेंट 15 अगस्त से तमिलनाडु में शुरू होने वाला है। किशन पहले झारखंड की टीम में संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं थे लेकिन अब वह बुधवार को झारखंड की टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। ईशान के इस फैसले को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनकी वापसी की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। ईशान किशन ने झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को अपने इस फैसले के बारे में बताया और फिर उन्हें टीम में शामिल किया गया।

झारखंड के लिए रणजी भी खेलेंगे ईशान

अब इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि ईशान किशन 2024-25 के रणजी ट्रॉफी सीजन का भी हिस्सा होंगे। उन्होंने अपना पिछला घरेलू मुक़ाबला दिसंबर 2022 में खेला था। 2023-24 के रणजी सीजन के अंतिम के दिनों में उन्होंने खुद को घरेलू क्रिकेट से दूर रखने का फैसला किया था। किशन का यह फैसला उन्हें काफी भारी पड़ा। इसके कारण बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा नहीं बनाया।
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, “किशन की क्षमता को लेकर कभी कोई सवाल ही नहीं था। यहां पूरा मामला इस बात पर निर्भर था कि वह टीम में लौटने के लिए तैयार हैं या नहीं। यह निर्णय पूरी तरह से उनके हाथ में था। जब उन्हें प्रारंभिक खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया तो यह केवल इसलिए क्योंकि हमें उन्होंने अपने शामिल होने के बारे में नहीं बताया था। जिस क्षण उन्होंने टीम में वापस लौटने की इच्छा व्यक्त की, उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।”
रेड-बॉल क्रिकेट में किशन की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब भारत एक लंबे टेस्ट सीजन की ओर बढ़ रहा है। अगले पांच महीनों में भारत 10 टेस्ट मैच खेलने वाला है। हालांकि किशन के लिए टीम में वापसी करना कहीं से भी आसान नहीं होने वाला है।

Hindi News / Sports / Ishan Kishan: भारतीय टीम में वापसी का ईशान किशन के पास शानदार मौका, 15 अगस्त से खेलेंगे ये टूर्नामेंट

ट्रेंडिंग वीडियो