
नई दिल्ली : जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में उमेश यादव को जगह दी गई है। बुमराह की चोट को खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रह सकते हैं। अपने करियर पर खतरे के अंदेशे के कारण बुमराह इमोशनल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावुक होकर पोस्ट किया है।
लिखा- चोटिल होना खेल का हिस्सा है
बुमराह ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि चोटिल होना खेल का हिस्सा है। रिकवरी शुभकामनाओं के लिए आप सबका शुक्रिया। उनका इरादा अब भी मजबूत है और नजर वापसी पर है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि ऐसी वापसी, जो इस झटके से ज्यादा मजबूत हो।
विश्व कप के बाद महज दो टेस्ट खेले हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने विश्व कप के बाद से सिर्फ कैरिबियाई दौरे पर दो टेस्ट मैच खेला है। वह टी-20 और वनडे मैच से दूर चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें टी-20 मैचों से दूर रखा गया था। सिर्फ गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज के लिए जगह मिली थी।
इसलिए निराश लग रहे हैं बुमराह
बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर है। सिर्फ इतना बताया गया है कि वह स्ट्रेस फ्रैक्चर की चपेट में हैं। लेकिन आपको बता दें कि स्ट्रेस फ्रैक्चर ऐसी चोट है जो काफी गंभीर हो सकती है। इससे सामान्य तौर पर उबरने में 6-8 महीने लग जाते हैं। इस वजह से उनका अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलना भी खटाई में पड़ सकता है।
जानें स्ट्रेस फ्रैक्चर के बारे में
स्ट्रेस फ्रैक्चर में हड्डियों में दरार आ जाती है। यानी हड्डी के भीतर गंभीर चोट हो सकती है। इसमें पीठ के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है। इस तरह की चोट अक्सर फुटबॉलर्स और बॉस्केटबॉल के खिलाड़ियों को लगती है।
वरुण एरॉन के करियर में इसी कारण आई बाधा
एक समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज बताए जा रहे झारखंड के वरुण एरॉन का अंतरराष्ट्रीय करियर इसी स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लगभग खत्म हो गया। उन्हें आठ बार स्ट्रेस फ्रैक्चर हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रह चुके हैं।
Updated on:
25 Sept 2019 04:26 pm
Published on:
25 Sept 2019 04:23 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
