
Cameron Green and Josh Hazlewood record, New Zealand vs Australia Test: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ग्रीन और हेजलवुड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10वें विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 116 रन रन जोड़े और 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 2004 में ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी और ग्लेन मैक्ग्रा ने 10वे विकेट के लिए 114 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10वें विकेट से लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड एश्टन एगर और फ़िलिप ह्यूज़ के नाम है। दोनों ने जुलाई 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए 163 रनों की सीझेदारी की थी। इसके अलावा टेस्ट में 10वें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड जो रूट और जेम्स एंडरसन के नाम है। दोनों ने साल 2014 में भारत के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी नॉर्टिघम टेस्ट में की थी।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठी बार ऐसा हुआ है जब 10वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियन की शुरुआत इस मैच में ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 383 रन का स्कोर खड़ा किया।
इस दौरान ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 275 गेंद पर 23 चौके और पांच सिक्स की मदद से नाबाद 174 रन बनाए। वहीं, हेजलवुड 22 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। युवा ऑलराउंडर ने दिन के अंतिम ओवर में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा करते हुए धैर्यपूर्ण पारी खेली। फिर, शुक्रवार को हेज़लवुड के साथ उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया। टेस्ट क्रिकेट में ग्रीन का यह दूसरा शतक था। इससे पहले पिछले साल अहमदाबाद में भारत के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 114 रन की पारी खेली थी।
Published on:
01 Mar 2024 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
