8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कप्तान रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के घर आया नन्‍हा मेहमान, हिटमैन का BGT में पहला टेस्ट खेलना तय!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्‍नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को जन्‍म दिया है। पहले खबर आ रही थीं कि रोहित शर्मा निजी कारणों से IND vs AUS टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। बेटे के जन्‍म के बाद अब उनका पर्थ टेस्‍ट खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
rohit sharma and ritika sajdeh blessed with baby boy

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को शुक्रवार 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्‍नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्‍म दिया है। पहले उम्‍मीद जताई जा रही थी कि उनके घर नन्‍हे मेहमान का आगमन पर्थ टेस्‍ट के दौरान होगा। इस वजह से वह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि अब जब उम्‍मीद से पहले समायरा को छोटा भाई मिल गया है तो माना जा रहा है कि हिटमैन ऑस्‍ट्रेेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज का पहला टेस्‍ट खेल सकते हैं।

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह दूसरी बार बने माता-पिता

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह पहले से ही बेटी समायरा (जन्म 2018) के माता-पिता हैं। उन्होंने अब तक अपने दूसरे बच्चे की खबर सभी से गुप्त रखी। रितिका की गर्भावस्था तक की बात सामने नहीं आ सकी। हाल ही में पर्थ टेस्ट के लिए रोहित की अनुउपलब्धता की खबरों के बाद फैंस को पता चला कि वह ऐसा घर नन्‍हे मेहमान के आगमन चलते करने वाले हैं। 

नए मेहमान के स्वागत की खुशी पहली प्राथमिकता

घर में नए सदस्य के आने के बाद अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा की वापसी पर टिकी हैं। क्या वह सीरीज के पहले मैच के लिए समय पर टीम में शामिल होंगे? उनकी अनुपस्थिति भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुनौती बन सकती है लेकिन नए मेहमान के स्वागत की खुशी पहली प्राथमिकता है। बेटे के जन्‍म के बाद अब उनका पर्थ टेस्‍ट खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

रोहित शर्मा पहला BGT टेस्ट खेलेंगे?

यह कहना उचित होगा कि रोहित ने अपने नए बच्चे का स्वागत उम्मीद से थोड़ा पहले किया है। उन्होंने इन सुखद समय में अपनी पत्नी के साथ रहने का फैसला किया है, जो वाकई सराहनीय और उचित है। हालांकि, अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भागीदारी पर फैसला लेने का मौका है। पर्थ चैलेंज अब से छह दिन बाद शुरू होगा। अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो रोहित जल्द ही पर्थ जाएंगे, ताकि बहुप्रतीक्षित दौरे पर भारत के लिए खेल सकें। जबकि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित के पहले टेस्ट में खेलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, ऐसी खबरें हैं कि BCCI रोहित के लिए सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखेगी।