9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन बनाए, वहीं सैमसन 109 रन बनाकर नाबाद रहे और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 86 गेंदों पर 210 रन जोड़े। यह T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

India vs South Africa: भारत के तिलक वर्मा और संजू सैमसन शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे T20i मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इसकी बदौलत वे T20 अंतरराष्ट्रीय में पूर्ण सदस्य देशों की एक टीम पारी में शतक बनाने वाली पहली जोड़ी बन गए।

तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन बनाए, वहीं सैमसन 109 रन बनाकर नाबाद रहे और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 86 गेंदों पर 210 रन जोड़े। यह T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 283/1 पर रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा T20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर है।

पढ़े:IPL Mega Auction में होंगे 574 खिलाड़ी, BCCI ने की सूची जारी, इन्हें मिली मार्की लिस्ट में जगह

छठे ओवर में भारत का स्कोर 73/1 होने पर तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर आए। दोनों ने अपनी पारी के दौरान आक्रमण जारी रखा। सैमसन ने जहां नौ छक्के और छह चौके लगाए, वहीं तिलक ने पारी के दौरान 10 छक्के और 9 चौके लगाए। सैमसन ने 51 गेंदों में और तिलक ने 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा आखिर तक आउट नहीं हुए।

इससे पहले, T20I में एक ही पारी में दो शतक लगाने का कारनामा केवल एक बार हुआ है। जापान ने इस साल की शुरुआत में फरवरी में चीन के खिलाफ टी20 मैच में दो शतक लगाए थे। कुल मिलाकर, T20 में एक पारी में एक ही टीम के लिए दो शतक लगाने का यह केवल 7वां कारनामा है।