10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs SRH Highlights: सीएसके की 5 विकेट से हार के बाद टूटा फैंस का दिल, एसआरएच की प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें जगीं

CSK vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में एसआरएच ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए जहां अपनी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को कायम रखा है। वहीं, सीएसके का सफर लगभग खत्‍म हो गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 26, 2025

CSK vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को अपने घर पर एक और हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग टूट गई हैं। वहीं, टूर्नामेंट के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराते हुए प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को कायम रखा है। चेपॉक होम ग्राउंड होने की वजह से धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे। लेकिन, इस सीजन सीएसके की लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया। दूसरी ओर,हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ वह पहली बार सीएसके को उसी के घर में मात देने में कामयाब रही।

एसआरएच की खराब शुरुआत

सीएसके से मिल 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को शुरुआती झटका तब लगा जब अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर ट्रैविस हेड कुछ लय में दिखे, लेकिन (19) रन पर वह भी पवेलियन लौटे। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेनरिक क्लासेन पर टीम की सारी उम्मीदें थीं। लेकिन, 7 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। एक छोटे से स्कोर का पीछा कर रही हैदराबाद ने 54 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज खो दिए।

मेंडिस और रेड्डी ने दिलाई जीत

तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन ने 34 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को इस रन चेज में बनाए रखा। हैदराबाद को महज 90 के स्कोर पर किशन के रूप में चौथा झटका लगा। लेकिन, छठे विकेट के लिए कामिंडू मेंडिस (नाबाद 32) और नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की 49 रन की अविजित साझेदारी ने हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दी।

सीएसके की पारी का हाल

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। चेन्नई ने शेख रशीद को पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया। आयुष म्हात्रे और सैम करन ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। चेन्नई की पारी संभालती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन हर्षल पटेल ने सैम करन को आउट कर दिया। करन ने 9 रन बनाए।

20 ओवर भी नहीं खेल सकी सीएसके

बीच में जडेजा और ब्रेविस के बीच साझेदारी पनपी और दुबे के क्रीज पर आगमन के बाद ब्रेविस ने दो ओवर के अंतराल में चार छक्के जड़कर चेन्नई की रन गति को बरकरार रखा, लेकिन ब्रेविस के आउट होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई, जिसके चलते वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। हालांकि दीपक हुड्डा ने 22 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को 150 के आंकड़े के पार पहुंचाया, लेकिन 150 प्लस का स्कोर हैदराबाद के सामने काफी नहीं था।