
Cheteshwar Pujara performance in county championship 2022
Cheteshwar Pujara in County Championship : भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अभी तक अपनी टीम ससेक्स (Sussex) के लिए 4 से ज्यादा मुकाबलों में 100 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पुजारा की इस कमाल की फॉर्म से संकेत मिल रहे हैं कि वह भारतीय टीम में जल्द वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड में रहकर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले टेस्ट के लिए तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड से जुलाई में है एक टेस्ट-
आपको बता दें आईपीएल के बाद भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी। लेकिन इसके बाद ठीक 1 जुलाई से इंग्लैंड के साथ भारत को पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें पिछले साल इंग्लैंड भारत दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने आई थी।
जिसमें से आखिरी टेस्ट मैच कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। वही मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा और इस मैच के साथ चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। अभी तक पुजारा का काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन रहा हैं।
आंकड़े दे रहे हैं गवाही-
आपको बात बता दे कि पिछले 2 साल से खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, साथ ही पुजारा को आईपीएल ऑक्शन 2022 में भी कोई ग्राहक नहीं मिला था। लेकिन इसके बाद पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप 2022 में शानदार खेल दिखाते हुए, अपनी जबरदस्त फॉर्म के संकेत दिए हैं। पुजारा अभी तक काउंटी चैंपियनशिप मे ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वह अभी तक इस टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए इस सीजन की 7 पारियों में पुजारा ने 717 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 143.40 का रहा। पुजारा इस परफॉर्मेंस के बाद भारतीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे हैं , सिलेक्टर्स की नजर जरूर उन पर होगी।
यह भी पढ़ें - अगर तुमने इस्लाम नही कबूला, तो ख़तरे में पड़ जाएगा क्रिकेट करियर- पूर्व क्रिकेटर का छलका दर्द
Updated on:
11 May 2022 03:47 pm
Published on:
11 May 2022 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
