
क्रिस गेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को कहा अलविदा, आखिरी मैच में जड़ा तूफानी शतक
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने विस्फोटक शतक के साथ घरेलू सीमित ओवरों के लिस्ट-ए क्रिकेट का अंत किया। 39 वर्षीय गेल ने यहां रिजनल सुपर-50 ओवर के मैच में जमैका स्र्कोपियंस की तरफ से खेलते हुए बारबाडोस प्राइड के खिलाफ 114 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय इस पारी के दौरान 10 चौके और आठ छक्के लगाए। लिस्ट-ए के 356 मैचों में गेल का यह 27वां शतक है।
आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गेल ने मैच से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि बारबाडोस के खिलाफ जमैका की तरफ से उनका यह आखिरी मैच होगा। जमैका की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे गेल को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
गेल के शतक की मदद से जमैका ने 47.4 ओवर में 226 रन का स्कोर बनाया और फिर बारबाडोस को 193 रन पर समेट दिया। गेल बल्लेबाजी में शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी एक 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
गेल ने मैच के बाद कहा, "जमैका के लिए आखिरी 50 ओवर के मुकाबले में शतक लगाने बहुत ही सुखद रहा। मैं हमेशा ही ऐसा ही कुछ करने की सोचा करता था। टीम को जीत दिलाना इसे और भी खास बनाता है।"
Published on:
07 Oct 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
