29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket World Cup: लारा-रिचर्ड्स के बाद क्रिस गेल ने हासिल किया ये मुकाम

क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप मैचों में पूरे किए हजार रन गेल से पूर्व ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स भी कर चुके ये कारनामा गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हासिल की उपलब्धि

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jun 06, 2019

Chris Gayle

नॉटिंघम।वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल ( Chris Gayle ) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के अहम मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। इस मैच में गेल 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में गेल ने 4 चौके भी लगाए।

गेल इस मैच में भले ही कुछ खास नहीं कर सके हों लेकिन उन्होंने एक अहम उपलब्धि जरूर अपने नाम कर ली। गेल वेस्ट इंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।

गेल ने वर्ल्ड कप मैचों में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। गेल से पहले वेस्ट इंडीज के सिर्फ खिलाड़ी दो खिलाड़ी ही ये कारनामा कर सके हैं। एक थे महान विवियन रिचर्ड्स और दूसरे ब्रायन लारा।

लारा ने वर्ल्ड कप मैचों में विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 1225 रन मारे हैं। वहीं रिचर्ड्स वर्ल्ड कप में कुल 1013 रन बनाने में कामयाब रहे। गेल इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गेल के बाद चौथे नंबर पर शिव नारायण चंद्रपाल का नाम है जिन्होंने वर्ल्ड कप मैचों में कुल 970 रन मारे हैं।

वेस्ट इंडीज की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़

























रनबल्लेबाज़
1225ब्रायन लारा
1013विवियन रिचर्ड्स
1007क्रिस गेल
970शिवनारायण चंद्रपॉल