2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chris Morris ने लिया संन्यास, IPL नीलामी में मिले थे 16.25 करोड़

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 34 साल के क्रिस मॉरिस आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीद था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 11, 2022

chris_morris_has_announced_his_retirement_from_all_forms_of_the_game.jpg

Chris Morris has announced his retirement

Chris Morris Retirement: साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 34 साल के क्रिस मॉरिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। क्रिस मॉरिस लंबे समय से अफ्रीकी टीम से बाहर चल रहे थे हालांकि, वह आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे थे। क्रिस मॉरिस ने जुलाई 2019 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही उन्हें साउथ अफ्रीका टीम में जगह नहीं मिली वहीं टी-20 विश्वकप 2021 के दौरान भी उन्हें अफ्रीकी टीम में शामिल नहीं किया गया था। क्रिस मॉरिस के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था वह अपनी लंबी कद-काठी के लिए भी काफी जाने जाते हैं।

क्रिस मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। क्रिस मॉरिस के नाम इन तीनों फॉर्मेट में 12, 48 और 34 विकेट दर्ज हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट्स में कुल मिलाकर उनके बल्ले से 773 रन निकले हैं। क्रिस मॉरिस अब टाइटंस क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

वहीं अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो मॉरिस आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीद था। हालांकि, अगले सीजन के लिए राजस्थान की टीम ने क्रिस मॉरिस को रिटेन करने की जगह उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। क्रिस मॉरिस अभी केवल 34 साल के हैं। ऐसे में उनमें काफी क्रिकेट शेष है ऐसा उनके फैंस कह रहे हैं।