1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chris Morris: पिता की जिद्द ने बनाया क्रिकेटर, IPL के पैसों से छुड़वाया था गिरवी सामान

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने संन्यास ले लिया है। क्रिस मॉरिस आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें 16.25 करोड़ में राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया था। क्रिस मॉरिस की लाइफ में उनके पिता का अमूल्य योगदान रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 11, 2022

unknown_story_of_chris_morris_ipl_most_expensive_player.jpg

Chris Morris

Chris Morris Retirement: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने 34 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया है। क्रिस मॉरिस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को इस बारे में जानकारी दी है। आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीद था। क्रिस मॉरिस ने अपने बल्ले और गेंद से राजस्थान रॉयल्स की टीम को कई मैच जितवाकर खुदको साबित भी किया था। क्रिस मॉरिस का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है। उनसे जुड़ा एक किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

क्रिस मॉरिस के पिता बेटे को क्रिकेटर बनता देखना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने अपना सामान गिरवी रखा था और उससे जो पैसा मिला था उसी से क्रिस मॉरिस के क्रिकेट और पढ़ाई का पैसों का इंतजाम किया था। IPL 2013 में जब मॉरिस को पहली बार सीएसके ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा था तब उस पैसे से क्रिस मॉरिस ने सबसे पहले पिता के गिरवी रखे सामना को छुड़वाया था। क्रिस मॉरिस के पिता विली मॉरिस भी एक क्रिकेटर थे जो घरेलू क्रिकेट खेलते थे। हालांकि, उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

क्रिस मॉरिस कई बार इस बात को कह भी चुके हैं कि अगर उनके पिता ना होते तो फिर वो कभी क्रिकेटर नहीं बन पाते। क्रिस मॉरिस ने कहा था, ' मेरे पिता ही थे जो मुझे जिद्द करवाकर प्रैक्टिस करवाते थे और ग्राउंड ले जाते थे।' क्रिस मॉरिस के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 81 आईपीएल मैचों में 155. 28 की स्ट्राइक रेट के साथ 618 रन बनाए हैं। वहीं उनके खाते में 95 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें:Chris Morris ने लिया संन्यास, IPL नीलामी में मिले थे 16.25 करो

साउथ अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस ने 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। क्रिस मॉरिस के नाम इन तीनों फॉर्मेट में 12, 48 और 34 विकेट दर्ज हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट्स में क्रिस मॉरिस ने महज 773 रन ही बनाए हैं।