
Commonwealth Games 2022 India vs Pakistan: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई और इसे घटाकर 18-18 ओवर का कर दिया गया।
पाकिस्तान द्वारा दिये गए 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। तभी तुबा हसन ने शेफाली वर्मा को 16 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया है। इसके बाद सबभिनेनी मेघना को ओमैमा सोहेलो ने बोल्ड कर चलता किया। लेकिन मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से भारत ने 11.3 ओवर में लक्ष्य को पा लिया। मंधाना ने 42 गेंदों पर 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रेनुका सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहला ओवर मेडन डाला। वहीं दूसरे ओवर में मेघना सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। मेघना ने इरम जावेद को बिना खाता खोलने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मुनीबा अली ने कप्तान बिस्माह मारूफ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। लेकिन तभी 9वां ओवर लेकर आईं स्नेह राणा ने पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ को 17 के निजी स्कोर पर LBW आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। बिस्माह ने रिव्यू जरूर लिया, मगर वह उनके पक्ष में नहीं रहा।
इसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 99 रनों पर ही सिमट गई। पाक के लिए सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, वहीं भारत के लिए राधा यादव और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की तीन खिलाड़ी इस पारी में रन आउट हुई। पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। उन्हें पहले मैच में बारबाडोस के खिलाफ हार मिली थी।
Updated on:
31 Jul 2022 06:50 pm
Published on:
31 Jul 2022 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
