16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus : भूख से बहुत बुरा है मजदूरों का हाल, मोहम्मद शमी कर रहे हैं रहने-खाने का इंतजाम

Mohammed Shami ने एक हृदय विदारक घटना का भी जिक्र किया। राजस्थान से पैदल ही बिहार जा रहा एक मजदूर भूख और थकाने से बेहोश होकर इनके दरवाजे पर ही गिर गया था।

2 min read
Google source verification
Mohammed Shami

Mohammed Shami

नई दिल्ली : कोविड-19 (Covid-19) पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है, लेकिन अब इससे भी बड़ी मुसीबत भूख बनती जा रही है। लॉकडाउन में गरीब मजदूर दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन प्रवासी मजदूरों के लिए सामने आए हैं और वह एक ग्रुप के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने का इंतजाम करने में लगे हैं। इसके अलावा वह उन्हें जरूरत का अन्य सामान भी मुहैया करा रहे हैं। शमी ने यह बातें लाइव इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ चैट पर बताई।

शमी ने बताई हृदय विदारक घटना

मोहम्मद शमी ने चहल के साथ लाइव चैट में एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जो किसी को भी विचलित कर देने के लिए काफी है। गरीब मजदूरों की लॉकडाउन में क्या स्थिति है, इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। शमी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक ऐस जरूरतमंद की मदद की, जो उनके दरवाजे तक आया था। यह शख्स राजस्थान से बिहार के सफर पर निकला था और पूरी तरह भूखा था। वह उनके दरवाजे के सामने ही भूख और थकान से बेहोश हो गया। शमी ने कहा कि जरा सोचिए वह मजदूर पैदल चलकर 'वह राजस्थान से आया था। उसके पास बिहार जाने का कोई साधन नहीं था। वह अभी लखनऊ से भी काफी दूर था। उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे उसे देखा। वह उनके घर के बाहर ही भूख से बेहोश हो गया था। इसलिए मैंने उसके खाने का इंतजाम किया और रहने की मदद की।

मंधाना का पसंदीदा काम है भाई को परेशान करना, बताया लॉकडाउन में कैसे बीत रहा है वक्त

प्रवासी मजदूरों को बहुत मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है

मोहम्मद ने बताया कि उनकी कोशिश यह है कि जितना संभव हो, वह दिहाड़ी और इन प्रवासी मजदूरों की मदद करें। शमी ने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में अपनी ओर से हर संभव योगदान दे रहे हैं। शमी इस वक्त अपने होमटाउन उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैं। उन्होंने बताया कि इस इलाके में कई प्रवासी मजदूर हैं, जो अपने घर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके घर केक पास ही हाईवे है। हाईवे उनके घर से ही दिखता है। उन्होंने कहा कि वह रोज देख रहे हैं कि ये लोग किन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि इन लोगों की मदद करनी चाहिए और वह जितना संभव है, उतना कर रहे हैं।

खाना बनाना सीख रहे हैं शमी

चहल के साथ लाइव सेशन में शमी ने यह भी बताया कि वह आइसोलेशन में वह खाना बनाना सीख रहे हैं। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि इस लॉकडाउन में टीम इंडिया के खिलाड़ी खाना बनाना जरूर सीख जाएंगे। शमी ने कहा कि वह रसोई में जाते हैं और मां की मदद करते हैं।

लॉकडाउन में कई दिग्गजों ने धोनी पर रखी राय, किसी ने कहा- उनका समय खत्म तो कोई बोला खेलेंगे विश्व कप

सबसे यादगार लम्हा टेस्ट डेब्यू

मोहम्मद शमी ने बताया कि उनके जीवन का सबसे यादगार लम्हा टेस्ट डेब्यू है। उन्होंने बताया कि 2013 में विंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस मैच में उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट समेत नौ विकेट झटके थे। इस मैच में भारत को एक पारी और 51 रन से जीत मिली थी। शमी ने कहा कि वह उनका पसंदीदा लम्हा है। यह मैच उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला था।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग