कैरेबियन प्रीमियर लीग में ओडीन स्मिथ ने 1 ओवर में 5 सिक्स लगाकर 16 गेंदों में बनाए 42 रन, गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल
नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 02:57:56 pm
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ओडीन स्मिथ धमाल मचा रहे हैं। सीपीएल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। स्मिथ ने शानदार अंदाज में इस मैच में एक ओवर में पांच सिक्स लगाए।


ओडीन स्मिथ
कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस समय बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं। इस साल IPL में पंजाब ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ओडीन स्मिथ को 6 करोड़ में खरीदा था। IPL में ओडीन स्मिथ का शानदार प्रदर्शन रहा था। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए भी अच्छी पारियां उन्होंने खेली। अब वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं। इस बार तो उन्होंने एक ओवर में पांच सिक्स लगा दिए। सीपीएल 2022 के 25वें मैच में गयाना के इस ऑलराउंडर ने अपनी टीम को 12 रनों से जीत दिलाई। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी स्मिथ ने अपना दम दिखाया। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया।