30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को KKR फ्रेंचाइजी की इस टीम में किया गया शामिल, लीग ने दिया अपडेट

CPL 2025 Squad: केकेआर की फ्रेंचाइजी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में पहली बार 2 पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों मोहम्‍मद आमिर और उस्‍मान तारिक को जगह दी गई है, जो कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते नजर आने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 19, 2025

CPL 2025 Squad Update

CPL 2025 Squad Update: टीकेआर के स्‍टार खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/TKRiders)

CPL 2025 Squad Update: भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते लंबे समय से पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों के इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। आईपीएल के शुरुआती सीजन में कई पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स को खिलाया गया था, लेकिन उसके बाद तनाव बढ़ा तो उन पर बैन लगा दिया गया। अब खबर आ रही है कि केेकेआर फ्रेंचाइजी की एक अन्‍य टीम में दो पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स की एंट्री हो गई है, जो कैरेबियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते नजर आएंगे।

पहली बार टीकेआर के लिए खेलेंगे मोहम्‍मद आमिर और उस्‍मान तारिक

भारत के आईपीएल की तर्ज वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल खेली जाती है। जिसमें कई देशों के प्‍लेयर्स हिस्‍सा लेते हैं। इस लीग में केकेआर फ्रेंचाइजी की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स भी खेलती है। सीपीएल के 13वें सीजन से पहले TKR ने अपनी टीम घोषित की है। इस टीम में पहली बार 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और उस्मान तारिक को जगह दी गई है। अब ये दोनों इस लीग में पहली बार नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे।

यह भी पढ़ें : हर्षित राणा की टीम में एंट्री, गुस्साए मुकेश कुमार ने क्रिप्टिक पोस्ट कर गौतम गंभीर पर साधा निशाना!

CPL 2025 के लिए सामने आई टीम

सीपीएल के 13वें सीजन का आगाज 15 अगस्त से होगा। इस सीजन के लिए टीकेआर का स्क्वाड सामने आ गया है। टीकेआर में आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और सुनील नरेन पिंच हिटर शामिल हैं, जिन्‍होंने कई लीग में अपनी बल्‍लेबाजी का लोहा मनवाया है। हालांकि अभी ये खिलाड़ी अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट 2025 में खेल रहे हैं।

टीकेआर ने इन 7 प्‍लेयर्स को किया रिटेन

बता दें कि सीपीएल 2025 के लिए टीकेआर ने अपने 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं 5 प्‍लेयर्स को साइन है तो 5 को ड्राफ्ट में रखा है। रिटेन किए गए सात प्‍लेयर्स में निकोलस पूरन, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील हौसेन, हिंड्स और केसी कार्टी शामिल हैं।