30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट को पूरी तरह बदल देगा ये लीग, टीम के पास होंगे 6 विकेट, हर एंड से लगातार 5 ओवर

क्रिकेट में बदलाव के लिए वेस्टइंडीज में नए टी-10 लीग का आयोजन अगस्त में होगा। इस लीग में नए नियम होंगे और फैंस को बहुत मजा आएगा। जानिए पूरी जानकारी।

2 min read
Google source verification
cpl launch t10 tournament the 6ixty in august chris gayle

नई लीग की होगी शुरूआत

क्रिकेट में अब आए दिन लगातार बदलाव हो रहे हैं। वेस्टइंडीज में अब नई तरह की क्रिकेट शुरू हो रही है। दरअसल इस बार कैरेबियन प्रीमियर लीग से पहले द सिक्स्टी नाम से टी-10 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ये टूर्नामेंट हर साल में तीन बार आयोजित किया जाएगा और इसके नियम भी अलग होंगे।


वेस्टइंडीज में शुरू होगी नई लीग

इस लीग का पहला सीजन 24 से 28 अगस्त तक सेंट किट्स में किया जा रहा है। सबसे खास बात ये हैं कि हर टीम के पास 6 विकेट होंगे। ये एक अलग तरह की क्रिकेट होगी। दूसरा नियम ये हैं कि एक एंड से लगातार 5 ओवर गेंदबाजी की जाएगी। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को इसका ब्रॉन्ड एंबेसेडर बनाया गया है। इस लीग में मेंस केटेगरी में 6 और विमेंस केटेगरी में 3 टीमें शामिल होंगी। ये लीग बहुत ही सफल हो सकती है। नियम कुछ ऐसे बनाए गए है कि फैंस को इस लीग को देखने को में मजा आएगा। अगर ये लीग सफल साबित होगी तो फिर आगे अन्य जगह भी इस लीग का आयोजन हो सकता है।

ये भी पढ़ें- आयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन आई सामने, दिग्गज ओपनर बाहर


खैर CPL के सीईओ पीट रसेल ने इस बारे में क्रिकइन्फो से बात की और कहा, इस लीग में गेंदबाजों को फायदा होगा। वो सिर्फ मार खाने के लिए यहां नहीं उतरेंगे। कुछ लोग इस पर आपत्ति भी जता सकते हैं लेकिन मेरा कहना है कि बदलाव के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण गेम है। गोल्फ में आए दिन परिवर्तन हो रहा है और हम इस वजह से बदलाव की कोशिश कर रहे हैं। हमारा मकसद सिर्फ रोमांच पैदा करना होगा।

ये भी पढ़ें- 25 जून 1983, 39 साल पहले भारत ने रचा था इतिहास, लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीतकर लहराया तिरंगा

Story Loader