22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 के शेष मैचों अपने देश के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने दिया बड़ा बयान

Australian players in IPL 2025: क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने की घोषणा के बाद अपने खिलाडि़यों की भारत वापसी का फैसला उन्‍हीं पर छोड़ दिया है। बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ी शेष आईपीएल खेलने जाना चाहते हैं या नहीं, वह उनका निजी फैसला है, हम उनका पूरा सपोर्ट करेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 13, 2025

Australian players in IPL

Travis Head, Josh Hazlewood and Mitchell Starc.

Australian players in IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को 17 मई से रिस्‍टार्ट करने का फैसला लेते शेष मैचों को नया शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन आईपीएल खेल रहे कई देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट स्‍थगित होने के बाद अपने देश लौट चुके हैं, जिनमें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईपीएल की समाप्ति के ठीक एक हफ्ते बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में कंगारू खिलाडि़यों के भारत वापसी पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा हुआ है। अब उन्हें यह तय करना है कि वे वापस लौटना चाहते हैं या नहीं। इसी बीच क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से इस मामले में एक बयान भी जारी किया गया है।

खिलाड़ियों के निजी फैसले का सपोर्ट करेगा बोर्ड

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के निजी फैसलों में उनका पूरा सपोर्ट किया जाएगा। वह भारत वापस जाना चाहते हैं या नहीं। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा, जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं। हम सुरक्षा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ संवाद बनाए हुए हैं।

बीसीसीआई ने सभी से विचार-विमर्श के बाद लिया फैसला

वहीं, बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

आरसीबी बनाम केकेआर मैच से होगी शुरुआत

बता दें कि आईपीएल में अभी भी 13 ग्रुप मैच बचे हैं, जिसमें रिकी पोंटिंग की पंजाब किंग्स और मिचेल स्टार्क की दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच भी शामिल है, जिसे 8 मई को पहली पारी के दौरान ब्‍लैकआउट होने के चलते रद्द कर दिया गया था। टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने वाला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच 17 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा। जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए खेलते हैं, लेकिन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और हाल ही में आरसीबी के लिए पिछला मैच नहीं खेल सके थे।

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, आईपीएल खेल रहे इन प्लेयर्स को भी जगह

आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स: नेथन एलिस

दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

कोलकाता नाइट राइडर्स: स्पेंसर जॉनसन

लखनऊ सुपर जायंट्स: जस्टिन लैंगर (कोच), मिचेल मार्श

पंजाब किंग्स: रिकी पोंटिंग (कोच), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जोश हेजलवुड, टिम डेविड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा