1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘टाइटेनिक’ वाले पोज ने भारतीय कोच रवि शास्त्री के लिए खड़ी कर दी मुसीबत

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रही है रवि शास्त्री की खिल्ली

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Oct 14, 2019

ravi_shahtri_indian_coach.jpg

पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की भेंट चढ़ गए हैं। लोगों ने आईसीसी द्वारा शेयर किए गए फोटो को लेकर शास्त्री को जमकर ट्रोल किया। आईसीसी ने दरअसल, शास्त्री का एक फोटो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और लोगों से इसका कैप्शन लिखने को कहा।

इस फोटो में शास्त्री पुणे टेस्ट के चौथे दिन अभ्यास सत्र के दौरान दोनों बाहें फैलाए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद तो मानो शास्त्री के लिए आफत आ गई। लोगों ने जबरदस्त रूप से उन्हें ट्रोल किया।

ट्विटर पर तेजी से शास्त्री के मेम्स ट्रेंड करने लगे। इनमें लोगों ने उनके फोटोशॉप्ड फोटो लगाए और जोक लिखा। कुछ ने तो सीमाएं पार कर दीं और शास्त्री की तस्वीर की जगह टाइटेनिक मूवी के हीरो जैक की तस्वीर लगा दी। इस फिल्म में लियोनाड्रो डीकैप्रियो ने जैक की भूमिका अदा की है।

कुछ यूजर्स ने लिखा, "आज संडे और आज तो दारू पीने का दिन है"। यूजर्स ने फोटोशाप्ड तस्वीर में शास्त्री को एक हाथ में बीयर की बोतल और दूसरे हाथ में स्नैक्स लिए दिखाया है।

एक यूजर ने शास्त्री की तस्वीर को बिगाड़ने के बाद लिखा, "एक हाथ में चखना, एक मैं है दारू। आज सारा दिन मैं पी के गुजारूं।"