
लाहौर। श्रीलंका के साथ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) और टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बीच अगले सप्ताह बैठक होनी हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय से हाशिए पर चल रहे पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से इस बैठक में टेस्ट कप्तानी छोड़ने को कहा जा सकता है।
रिपोर्ट की माने तो सरफराज को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज तक के लिए कप्तान बनाए रखा जा सकता है, लेकिन टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में उनसे सवाल किए जाएंगे।
इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों, जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शाहिद अफरीदी ने भी सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की बात कही थी।
इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। तभी से सरफराज को हटाए जाने की बातें हवा में सिर-पैर मार रही हैं।
Updated on:
14 Oct 2019 07:27 am
Published on:
13 Oct 2019 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
