24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने किया वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, तूफानी बल्‍लेबाज हेटमायर की वापसी

West Indies ODI Squad Against India: वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तूफानी बल्‍लेबाज शिमरन हेटमायर वापसी करने में सफल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
wi-vs-ind-odi-series.jpg

वेस्टइंडीज ने किया वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, तूफानी बल्‍लेबाज हेटमायर की वापसी।

West Indies ODI Squad Against India: वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से पहले ही टीम इंडिया की घोषणा की जा चुकी है। वहीं अब टेस्‍ट सीरीज खत्‍म होते ही क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्‍टइंडीज की टीम में तूफानी बल्‍लेबाज शिमरन हेटमायर वापसी करने में सफल हुए हैं तो कुछ सीनियर्स को टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है।


बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाएगा। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने इस सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों की वापसी कराई है तो निकोलस पूरन और जेसन होल्डर जैसे कुछ सीनियर्स को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करने वाले शिमरन हेटमायर कमबैक करने में कामयाब हुए हैं।

शाई होप करेंगे कप्‍तानी

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम की कमान विकेटकीपर शाई होप को सौंपी गई है। जबकि रोवमैन पॉवेल को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा कुछ चोटिल खिलाड़ी भी वापसी करने में सफल रहे हैं। इसमें तेज गेंदबाज जेडन सील्स, स्पिनर गुडाकेश मोती और लेग स्पिनर यानिक कारिया शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : भारत की क्लीन स्वीप की उम्मीदों को बारिश ने धोया, 1-0 से जीती सीरीज


वनडे सीरीज का शेड्यूल

27 जुलाई (पहला वनडे)- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

29 जुलाई (दूसरा वनडे)- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

1 अगस्त (तीसरा वनडे)- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, काइल मेयर्स, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने की सिराज-विराट और ईशान किशन की तारीफ