23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

120 महिलाओं से दुष्कर्म करने वाले ‘जलेबी’ बाबा की ये क्रिकेटर कर रहा है जांच

जोगिंदर इन दिनों फिर सुर्ख़ियों में हैं इसकी वजह जलेबी बाबा हैं। दरअसल जलेबी बाबा नाम के इस ढोंगी तांत्रिक पर 120 महिलाओं से साथ दुष्कर्म करने का आरोप है और इस मामले की जांच जोगिन्दर शर्मा कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
icc worldcup

120 महिलाओं से दुष्कर्म करने वाले 'जलेबी' बाबा की ये क्रिकेटर कर रहा हैं जांच

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट में असफल होने के बाद कोई दूसरा काम या नौकरी करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ 2007 में टी20 विश्वकप की आखिरी गेंद फेकने वाले जोगिन्दर शर्मा ने भी किया। विश्वकप के फाइनल मुकाबले से अपनी पहचान बना चुके जोगिंदर शर्मा इन दिनों हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। जोगिंदर इन दिनों फिर सुर्ख़ियों में हैं इसकी वजह जलेबी बाबा हैं। दरअसल जलेबी बाबा नाम के इस ढोंगी तांत्रिक पर 120 महिलाओं से साथ दुष्कर्म करने का आरोप है और इस मामले की जांच जोगिन्दर शर्मा कर रहे हैं।

तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं का यौन-शोषण करता था
जी हां! बीते कुछ सालों से धर्म-तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं का यौन-शोषण करने वाले ढोंगी बाबाओं की कलई खुलने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही कुछ हरियाणा के फतेहाबाद जिला में स्थित टोहाना गांव में हुआ। यहां स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर के एक पुजारी पर 120 महिलाओं से साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। ये पुजारी जलेबी बाबा के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने इस बाबा को गरफ्तार कर लिया है और जोगिंदर शर्मा के नेतृत्व में इसकी जांच कर रही है। बाबा को गरफ्तार कर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा जहां पुलिस को इस पुजारी के 120 महिलाओं से संबंध बनाने के वीडियो मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले प्रेतबाधाओं के नाम परजलेबी बाबा महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद तंत्र-मंत्र के नाम पर उन्हें अकेले में बुलाकर नशीली दवा दे देता था। महिला के बेहोश हो जाने पर यह बाबा उनके साथ दुष्कर्म करता था और इस दौरान उनका वीडियो भी बना लेता था। इतना ही नहीं, बाद में इस वीडियो को वायरल करने के नाम पर महिलाओं को ब्लैकमेल भी करता था और खूब रकम बंटोरता था। कई महिलाओं को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाता था।

जोगिंदर अपनी टीम के साथ कर रहे हैं जांच
जोगिंदर अपनी टीम के साथ इस मामले की तफ्तीश में जुटे हैं। जोगिंदर की टीम ने इस बाबा पर बलात्कार, आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तारी के दौरान की गई छापेमारी में पुलिस को बाबा के पास से 120 वीडियो बरामद हुए। इन वीडियो को बिल्लू ने महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान रिकॉर्ड किया। इसके अलावा पुलिस ने तंत्र-मंत्र का तमाम सामान और नशीली गोलियां भी बरामद की हैं।