7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर KL Rahul के घर गूंजी किलकारी, पत्नी Athiya Shetty ने दिया बेटी को जन्म, फैंस से साझा की खुशी

Athiya Shetty and KL Rahul become parents to baby girl: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी माता-पिता बन गए हैं। केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने सोमवार 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

KL Rahul and Athiya Shetty

Athiya Shetty and KL Rahul become parents to baby Girl: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी के घर किलकारी गूंजी है। उनके घर एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। दरअसल, केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने सोमवार 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है। केएल राहुल और अथिया पहली बार माता-पिता बने हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटी के जन्म की खुशखबरी प्रशंसकों से साझा की है।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म की खबर शेयर की, प्रशंसकों के साथ-साथ सेलेब्स की ओर से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। कियारा आडवाणी, मसाबा गुप्ता, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सागरिका घाटगे जैसे सितारों ने उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दी।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेला मैच

केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है। उन्हें विशाखापट्टनम में आईपीएल के चौथे मुकाबले में 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाफ खेलना था। हालाकि रविवार की रात को मुंबई वापस अपने घर लौट गए थे, जब उन्हें पता चला था कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं। केएल राहुल पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस बार वह दिल्ली की जर्सी में उतरेंगे।