क्रिकेटर आर अश्विन बोले - अब नस्लीय टिप्पणी के खिलाफ सख्ती से निपटने की जरूरत
- सिडनी में पहले भी नस्लवाद का सामना कर चुकी है भारतीय टीम।
- इस बार भारतीय टीम ने दर्ज कराई अपनी शिकायत।

नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट में भारतीय क्रिकेटरों के साथ नस्लीय टिप्प्णी को लेकर देश के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों की तरफ से नस्लवादी दुर्व्यवहार कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी भारतीय क्रिकेटरों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन अब इससे सख्ती के साथ निपटने की जरूरत है। यही वजह है भारतीय टीम ने इस बार शिकायत दर्ज कराई है। ये बात अलग है कि तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने के बाद कुछ दर्शकों को मैदान से हटा दिया गया।
We've had a few experiences in the past here in Sydney. Crowds have hurled abuses. We have lodged a complaint this time. It is definitely not acceptable in this day & age & must be dealt with an iron fist: R Ashwin, on racial slurs hurled at Indian cricketers in Sydney, Australia pic.twitter.com/3lqBRBIruq
— ANI (@ANI) January 10, 2021
सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की थी
बता दें कि रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच एकत्रित हो गए। जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा। भारतीय टीम के इस ऐतराज के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस पर माफी मांगी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi