
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक इंटरनेट पर छाया हुआ है। कोरोना लॉकडाउन में शुरू हुई सेलिब्रिटी की इस कहानी का मुंबई के बांद्रा कोर्ट में 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ते के साथ अंत हो गया है। इंटरनेट पर कोई क्रिकेटर के पक्ष में पोस्ट कर रहा है तो कोई इसके लिए धनश्री को जिम्मेदार ठहरा रहा है। यह किसी क्रिकेटर के तलाक का पहला मामला नहीं है, जो सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। इससे पहले दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या का तलाक भी खासा चर्चा में रहा है। लेकिन यहां यह जानना जरूरी है कि चहल और धनश्री यहां तक कैसे पहुंचे और ये तलाक कैसे इंटरनेट पर सनसनी बन गया?
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों में कैद थे। उसी दौरान चहल ने धनश्री वर्मा के यूट्यूब डांस क्लासेस के लिए साइन अप किया। इसके बाद मुंबई की रहने वाली डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर से चहल की मुलाकात के बाद दोस्ती हुई और धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दिसंबर 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इसके बाद धनश्री ने पति चहल के साथ डांस के रील इंस्टाग्राम पर शेयर किए, जो फैंस को काफी पसंद आए। दोनों अक्सर इंस्टा पर छोटे-छोटे हास्यप्रद वीडियो पोस्ट करने लगे और दोनों की ये जोड़ी जल्द ही इंटरनेट पर पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ी बन गई।
शादी के बाद सबसे पहले अगस्त 2022 में युजवेंद्र और धनश्री के अलग होने की अफवाहें फैलीं। इसके सूत्रधार खुद चहल थे, जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी तस्वीर के माध्यम से फॉलोअर्स को बताया, 'न्यू लाइफ़ लोडिंग'। फिर धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से चहल सरनेम हटा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया गॉसिप तेज हो गई। चर्चाओं का बाजार गर्म होने के बाद आखिर चहल को बयान देना पड़ा। उन्होंने इस्टग्राम पर पोस्ट में लिया, "आप सभी से विनम्र निवेदन है कि हमारे रिश्ते से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। कृपया इसे खत्म करें। सभी को प्यार।"
हालांकि, चीजें तब बिगड़ गईं जब धनश्री की कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ एक फोटो इंटरनेट पर आई। फोटो में दोनों एक-दूसरे के साथ गले मिलते हुए नज़र आ रहे थे। पहले से ही अलग होने की अफवाहों के बीच ये मान लिया गया कि वह उटेकर को डेट कर रही हैं। उटेकर ने अफवाहों को रोकने के लिए अपनी पोस्ट में लिखा, "दुनिया इतनी आज़ाद है कि वह कहानियां नहीं बना सकती, टिप्पणी नहीं कर सकती और जो कुछ भी देखती है, उसकी सिर्फ़ एक फोटो डीएम को नहीं भेज सकती... बड़े हो जाओ दोस्तों।"
बता दें कि उटेकर अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनके साथ धनश्री वर्मा का नाम चहल से अलगाव की अफवाहों के बीच जुड़ा है। उनका नाम चहल के साथी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ भी जुड़ा। श्रेयस और धनश्री के डांस का एक वीडिया 2021 में काफी वायरल हुआ था। इसके बाद कई बार श्रेयस और धनश्री को साथ भी देखा गया। अय्यर पर कुछ समय के लिए दंपती के घर को तोड़ने का आरोप भी था।
इसके बाद ट्रोलर्स ने अपना ध्यान वापस धनश्री पर केंद्रित कर लिया। वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट के कमेंट सेक्शन को जल्द ही समस्याग्रस्त, लैंगिकवादी टिप्पणियों ने भर दिया। उन पर हमला किया गया और चहल की ज़िंदगी को "बर्बाद" करने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा, इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी को महीनों से लगातार घृणित टिप्पणियों का सामना करना पड़ा, जिसमें कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता की मांग की गई थी। हालांकि उनके ने उसे स्पष्ट रूप से नकार दिया।
युजवेंद्र चहल की ओर से वर्मा को 4.75 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताने के बाद, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं। अब दंपती के तलाक की खबर ने धनश्री वर्मा के प्रति सोशल मीडिया पर फैंस की कटुता को और बढ़ा दिया। एक यूजर ने लिखा, "धनश्री वर्मा शिक्षित हैं। वह सशक्त हैं। वह अच्छा खासा कमाती हैं। शादी से कोई बच्चा नहीं है, फिर भी वह चहल से 4.25 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता ले रही हैं, जबकि उनकी शादी सिर्फ़ 18 महीने चली। फिर नारीवादियों को गोल्ड डिगर शब्द से परेशानी है।
वहीं, एक अन्य ने लिखा, "धनश्री एक आत्मनिर्भर, मेहनती महिला होने का दावा करती है, जिसने सफलता के लिए कभी किसी का इस्तेमाल नहीं किया। फिर भी वह 818 दिनों के लिए 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगती है, जबकि चहल खुद को 50,611 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कमाते हैं।" दूसरे यूजर ने गुजारा भत्ता के फैसले पर सवाल उठाया। "गुजारा भत्ता का फैसला सुनाते समय, लॉर्ड्स क्या सोच रहे थे? युजी ने धनश्री को जो सबसे बड़ी संपत्ति दी, वह कनेक्शन और प्रसिद्धि थी, जिसका वह पूरी जिंदगी फायदा उठाती रहेंगी।"
एक अन्य पोस्ट में खबर पर टिप्पणी करते हुए गुजारा भत्ता समझौते को अनुचित बताया। "गुज़ारा भत्ता दुरुपयोग बंद करो। युज़ी चहल से शादी करने के बाद धनश्री को प्रसिद्धि मिली और उसने इससे बहुत पैसा कमाया। वह जीवन में बहुत अच्छा कर रही है और अपने खर्चे खुद उठा सकती है। फिर भी अदालत ने उसे ₹4.75 करोड़ गुजारा भत्ता मांगने की अनुमति दी और युज़ी चहल ने भुगतान करने के लिए सहमति व्यक्त की। ऐसा करके सरकार एक उदाहरण स्थापित कर रही है कि गुजारा भत्ता अनिवार्य है। यह उचित नहीं है। गुजारा भत्ता उन लोगों के लिए है, जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं, यह मुफ़्त भुगतान नहीं है।"
Published on:
22 Mar 2025 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
