10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Cricketers Retirement: रोहित शर्मा के बाद नहीं रुक रहा संन्यास का सिलसिला, 34 दिन के भीतर 6 क्रिकेटर्स हुए रिटायर

7 मई को भारतीय टीम को 2024 वर्ल्डकप का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उसके बाद से अब तक यानी 10 जून तक 6 क्रिकेटर्स रिटायमेंट की घोषणा कर चुके हैं।

Cricketers who retires in 2025 (Photo- X)
Cricketers who retires in 2025 (Photo- X)

Cricketers Retirement 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उसके 5 दिन बाद विराट कोहली ने 12 मई को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। दोनों खिलाड़ी रेड बॉल के सामने रनों के लिए काफी समय से जूझ रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार, इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया इन दोनों बल्लेबाजों पर ही कुछ हद तक निर्भर थी और ये दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आलम ये रहा कि बांग्लादेश सीरीज के बाद जो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में सबसे आगे दिख रही थी वह खिताबी मुकाबले से बाहर हो गई।

2 जून को 2 बड़े रिटायरमेंट

भारतीय टेस्ट टीम से इन दोनों बल्लेबाजों के जाने से अचानक जो गैप बना है, उसे भरने में काफी समय लगेगा। हालांकि साल 2025 का मई और जून ऐसा महीना रहा, जहां दुनिया के कई दिग्गजों ने रिटायमेंट का ऐलान किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायमेंट के 11 दिन बाद श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इनके रिटायमेंट के 10 दिन बाद वर्ल्ड क्रिकेट से दो धुरंधरों ने संन्यास का ऐलान कर दुनिया के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। 2 जून को ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया तो शाम होते होते साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट ही छोड़ दिया।

रिटायरमेंट का सिलसिला यहीं नहीं रुका और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 10 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। ऐसे में पिछले 34 दिनों में 6 क्रिकेटर्स ने संन्यास की घोषणा की है। इनमें से 3 क्रिकेटर्स यानी विराट कोहली, रोहित शर्मा और एंजेलो मैथ्यूज तो अपने क्रिकेटिंग करियर के आखिरी पड़ाव पर थे लेकिन हेनरिक क्लासेन, ग्लैन मैक्सवेल और निकोलस पूरन के संन्यास ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।

इस साल 9 क्रिकेटर्स ने लिया संन्यास

इस साल अब तक कुल 9 क्रिकेटर्स ने संन्यास की घोषणा की है। रोहित शर्मा से पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोयनिस और स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने भी वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग में अब तक 8 टीमें जीत चुकी हैं खिताब, जानें किसकी झोली अब तक खाली