17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LA 2028 Olympics: 128 वर्ष के बाद ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की वापसी, 12 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट

LA 2028 Olympic: 128 साल बाद लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स से क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।

2 min read
Google source verification
2028 Los Angeles Olympics

LA 2028 Olympics: दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मंगलवार को एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, 128 साल के बाद लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स से क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। लॉस एंजिल्स से 50 किमी दूर पोमेना शहर के फेयर ग्राउंड्स स्टेडियम में ओलंपिक गेम्स के क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे, वहीं मेडल मुकाबले 19 (भारत में 20 जुलाई) और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में महिला और पुरुष की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें कुल 180 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकती है। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले टी-20 प्रारूप में खेले जाएंगे। दिन में ज्यादातर मुकाबले डबल हेडर होंगे, जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच निर्धारित नहीं है। मैच स्थानीय समयानुसार, सुबह 9:00 बजे और शाम 6:30 बजे शुरू होंगे। मेडल मैचों के लिए भी यही समय रहेगा।

लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने अपने एक बयान में कहा, "दुनिया जब इन खेलों के लिए यहां आएगी, तो हम सभी के लिए खेलों की मेजबानी करते हुए हर इलाके को उजागर करेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि यह एक यादगार विरासत छोड़े। हम उस विरासत को पहले ही पूरा कर रहे हैं, क्योंकि हम घोषणा करते हैं कि Play LA में दस लाख से ज्यादा नामांकन हो चुके हैं।

1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट

1900 के बाद यह पहली बार है कि क्रिकेट ओलंपिक में शामिल किया जाए। उस वक्त केवल दो टीमे ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने दो दिवसीय मैच में प्रतिस्पर्धा की थी, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था। क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल किया जाना इस खेल के बढ़ते कद को और मजबूत करता है। महिला क्रिकेट ने 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण किया, जबकि पुरुष और महिला दोनों खेल 2010, 2014 और 2023 एशियन गेम्स का हिस्सा रहे हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित 2024 टी20 विश्व कप के कई मैचों की मेजबानी ग्रैंड प्रेयरी, लॉडरहिल और न्यूयॉर्क ने की थी।