
India vs England
Edgbaston Test, India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। 1 जुलाई से पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड के कारण आइसोलेशन में है, इस वजह से उनका खेलना संदिग्ध है। इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस मैच में कप्तानी के लिए विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (Virat Kohli एंड Cheteshwar Pujara) का नाम सुझाया है
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 1 जुलाई से जो टेस्ट मैच खेलना है, वह भारत के पिछले साल इंग्लैंड दौरे के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का एक बचा हुआ मैच है। अभी तक सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है लेकिन बचे हुए आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड के चलते आइसोलेशन में है। इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में शायद ही खेल पाए। बता दें कि उनकी जगह भारतीय टीम ने बैकअप के तौर पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंग्लैंड भेजा है। इसी बीच अटकले लगाई जा रही है कि पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कौन करेगा? कई लोगों ने जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का नाम भी सुझाया था।
यह भी पढ़ें - WWE के पांच बड़े रेसलर जिन्होंने John Cena को हराया
इसी बीच दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा इस आखिरी टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली या चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी करनी चाहिए। चेतेश्वर पुजारा काफी समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और मोस्ट सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। जबकि विराट कोहली को कप्तानी करने का लंबा अनुभव है। वह भी, आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी करने के लिए बिल्कुल जायज है। बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से पीछे किया था।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए कप्तानी की हम बात करें तो हमारे दिमाग में 3 से 4 नाम सामने आते हैं, जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह ,चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन का नाम शामिल है। इस मैच के लिए पर्सनली में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का नाम कमेंट करूंगा। वह (Pujara) सीनियर खिलाड़ी भी हैं और विराट कोहली के पास टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का एक लंबा अनुभव है, वह भारतीय टीम की अच्छे से कमान संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें - ENG vs NZ: फिर आयी Jonny Bairstow की आंधी और उड़ गया न्यूजीलैंड, 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
India test squad against england 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत व केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
Updated on:
28 Jun 2022 04:00 pm
Published on:
28 Jun 2022 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
