30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेविड लॉयड ने की विराट कोहली की आलोचना, कहा- कोहली करते हैं अंपायर्स का अपमान

विराट कोहली ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सरीज के चौथे मैच के दौरान सॉफ्ट सिग्नल को लेकर सवाल उठाए थे। डेविड लॉयड का कहना है कि विराट कोहली मौका मिलते ही अंपायर्स पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।

3 min read
Google source verification
virat_kohli.png

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की अलोचना की है। डेविड लॉयड का कहना है कि विराट कोहली अंपायर्स पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। साथ ही उन्होेंने अंपायर्स के साथ विराट कोहली की तकरार को अपमानजनक बताया है। बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सरीज के चौथे मैच के दौरान सॉफ्ट सिग्नल को लेकर सवाल उठाए थे। जब सूर्यकुमार यादव को डेविड मलान ने कैच किया तो विराट कोहली ने कहा था कि अंपायर्स के लिए 'मुझे नहीं पता' का सिग्नल होना चाहिए। विराट कोहली के इस बयान पर डेविड लॉयड ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सॉफ्ट सिग्नल अंपायर को जितना हो सके उतना अधिकार देता है।

अंपायर्स पर दबाव बनाने की कोशिश
डेविड लॉयड ने डेली मेल में अपने कॉलम में विराट कोहली की आलोचना करते हुए लिखा कि विराट कोहली मौका मिलते ही अंपायर्स पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। डेविड ने लिखा कि विराट कोहली को लगता है कि जब डेविड मलान ने चौथे टी20 मैच में कैच किया तो इंग्लैंड ने अंपायर पर दबाव बनाया कि वह सॉफ्ट सिग्नल आउट दें। साथ ही उन्होंने लिखा कि सॉफ्ट सिग्नल का नियम ज्यादा से ज्यादा अधिकार मैदानी अंपायर को देता है। साथ ही उन्होंने लिखा कि उन्हें नहीं पता कि अहमदाबाद में अंपायर नितिन मेनन पर इंग्लैंड ने दबाव डाला या नहीं, लेकिन कोहली अंपायर्स पर दबाव डाल रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि विराट कोहली अंपायर्स का अपमान कर रहे हैं और उनसे बहस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने बताया विराट कोहली के इस प्लान से कैसे मजबूत होगी RCB

कोहली ने यह कहा था
बता दें कि सूर्यकुमार यादव को जब डेविड मलान ने कैच किया तो विराट कोहली ने कहा था कि जब तक अंपायर्स निर्णय को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त न हों तब उनके पास 'मुझे नहीं पता' का सिग्नल होना चाहिए। कोहली का कहना था कि इससे बहुत ज्यादा असमंजस की स्थिति पैदा होती है। वहीं डेविड लॉयड का कहना है कि अगर गेंद सिर्फ गिल्लियों को छुए और उसे आउट दिया जाने लगा तो टेस्ट मैच तो दो ही दिन में खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें— कोहली के एक्सपेरिमेंट हुए सफल, टीम इंडिया को हुए ये 5 बड़े फायदे, विश्वकप में दिला सकते हैं जीत

चार घंटे में खत्म हो जाएगा वनडे इंटरनेशनल
वहीं लॉयड ने अंपायर्स के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि अगर गेंद के गिल्लियों को छूने भर से आउट दिया जाने लगा तो वनडे इंटरनेशनल मैच तो 4 घंटे में ही खत्म हो जाएगा। वहीं जेम्स एंडरसन, जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हर पारी में आठ-आठ विकेट लेंगे।

जानिए क्या है सॉफ्ट सिग्नल
जब किसी क्लोज कैच या विकेट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होती तो मैदानी अंपायर अपने सहयोगी अंपायर से बात कर अपना फैसला देता है। इसे सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता है। इसके बाद वह थर्ड अंपायर को भी उसे दोबारा चेक करने को कह सकते हैं। थर्ड अंपायर कई एंगल से उसे चेक करता है और अगर उसे ठोस सबूत मिलते हैं कि मैदानी अंपायर का फैसला गलत है तो थर्ड अंपायर उस फैसले को बदल भी सकता है। अगर थर्ड अंपायर को सबूत नहीं मिलते हैं तो वह मैदानी अंपायर के फैसले को ही सही मान लेता है।

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

आइए जानें— IPL 2021 Royal Challengers Bangalore Schedule and Fixtures

Story Loader