
नई दिल्ली। विदेशी जमीन पर खेले गए पिछले 13 मुकाबलों में से 11 मैच गंवा कर आस्ट्रेलियाई टीम आलोचना के केंद्र में है। टीम के आलोचकों में मीडियाकर्मी के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। हाल ही में भारत के हाथों तीसरे वन-डे में हार नसीब होने के बाद टीम के पूर्व तेज गेंदवाज रॉडनी हॉग ने कप्तान स्टीवन स्मिथ पर जमकर निशाना साधा था। हॉग की नजर में स्मिथ टीम चयन में पक्षपात कर रहे हैं। जिसके कारण टीम को लगातार हार झेलना पड़ रहा है। हॉग की इस आलोचना पर अब कंगारू टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी राय जाहिर की हैं। वॉर्नर के हॉग की राय से इत्तेफाक न रखते हुए अपने कप्तान पर पूरा भरोसा जताया हैं।
क्या कहा वॉर्नर ने
चौथे वन-डे से पहले वॉर्नर ने कप्तान स्मिथ पर लग रही आरोपों को खारिज किया। वॉर्नर ने साफ कहा कि कप्तान स्मिथ किसी भी खिलाड़ी के चयन में कोई पक्षपात नहीं कर रहे हैं। बता दें कि पूर्व खिलाड़ी हॉग के आरोपों से स्मिथ मुश्किल में थें।
हर कोई अपनी राय रखने को आजाद- वॉर्नर
भारत के खिलाफ टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से टीम के चयनसमिति पर सवाल खड़े किए जा रहे है। हालांकि वॉर्नर ने कहा कि हर किसी की अपनी राय होगी। हर कोई अपनी राय रखने को आजाद है। सभी अपनी राय देने का अधिकार रखते हैं। मैं नहीं जानता कि इस तरह की बातें कहां से उठ रही हैं।
चयन में खिलाड़ियों का कोई रोल नहीं- वॉर्नर
टीम सलेक्शन पर उठ रहे सवालों के बीच वॉर्नर ने कहा कि टीम का चयन चयनकर्ताओं के हाथ में है। खिलाड़ियों के हाथ में कुछ भी नहीं है कि वे चुने जाते हैं या नहीं। यदि किसी को चुना जाता है तो उसे मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। टीम में हमेशा से ऐसा ही रहा है। वॉर्नर ने कहा कि खिलाड़ी सिर्फ एक ही चीज कर सकते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
क्या था हॉग का आरोप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने टीम सलेक्शन के मसले पर कप्तान स्मिथ पर निशाना लगाया था। हॉग का कहना था कि स्मिथ अपनी पसंद के खिलाड़ी को टीम में चुन रहे हैं। हॉग ने साथ ही कहा था कि स्मिथ को टीम में दोस्तों को नहीं चुनना चाहिए।
Published on:
27 Sept 2017 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
