2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया ने तीसरा वनडे जीत सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी की

भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत लिए हैं जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे।

2 min read
Google source verification

image

Lalit Sharma

Sep 25, 2017

team india

नई दिल्ली. भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरा वनडे जीतने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली है। भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत लिए हैं जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे। भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में पहले तीनों वनडे जीतकर पांच मैचों की सीरीज 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। यह पहला मौका है जब भारत ने आस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज के पहले तीन वनडे में पराजित किया है।

आस्ट्रेलिया ने विदेश में लगातार 11वां एकदिवसीय मैच गंवाया
भारत के लिये यह दूसरा मौका है जब उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की है। इससे पहले उसने 1996 और 1998 के बीच आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की थी। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के लिये विदेशी जमीन पर उसका रिकार्ड लगातार खराब होता जा रहा है। उसने विदेशी जमीन पर यह लगातार 11वां एकदिवसीय मैच गंवाया। भारत का इंदौर वनडे जीतने के साथ ही होल्कर स्टेडियम में 5-0 का रिकार्ड हो गया है। भारत ने जिन स्टेडियमों में पांच या उससे अधिक मैच खेले हैं उनमें होल्कर ही एकमात्र ऐसा स्टेडियम है जहां उसने अपने सभी मैच जीते हैं। भारत ने पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में ही खेला गया पहला टेस्ट जीता था।

परिणाम अच्छे नहीं, जल्द जीत की ओर लौटना चाहेंगेे- स्मिथ
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरी•ा 0-3 से गंवाने के बाद कहा है कि टीम का इस वर्ष का रिकॉर्ड अस्वीकार्य रहा है और इससे सबक लेना होगा। आस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में रविवार रात मेजबान भारत के हाथों पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार से मेहमान टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। आस्ट्रेलियाई टीम को घर से बाहर पिछले 13 मैचों में से 11 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि बारिश के कारण दो मैच रद्द हुए हैं। स्मिथ ने मैच के बाद कहा, यहां सीरीज गंवाना एशेज के लिये ङ्क्षचता का विषय नहीं है क्योंकि यह अलग प्रारूप है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं प्रत्येक प्रारूप में कुछ मैच जीतना पसंद करूंगा। हमारे परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं और हमें इसे जल्द से जल्द बदलने की जरूरत है। कंगारूओं ने तीनों प्रारूपों के पिछले 17 मैचों में से केवल तीन में जीत दर्ज की है। कप्तान ने कहा, यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सही नहीं है। हमें जल्द से जल्द जीत की ओर लौटना होगा और अच्छे परिणाम देने होंगे। हारकर बहुत बुरा लगता है विशेषकर जबकि स्कोर 3-0 हो और अभी हम तीन मैच हार चुके हैं। एक कप्तान के तौर पर कहूं तो मैं अगले दो मैच जीतना चाहता हूं ताकि हम खुद को प्रेरित कर सकें। आस्ट्रेलिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ घर में जीती थी।