
DC vs GT Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज बुधवार 24 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है तो वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली 8वें नंबर पर है। गुजरात जहां इस मैच से अपने पॉइंट्स को दहाई के आकड़े में ले जाने का प्रयास करेगी। जबकि दिल्ली मुकाबला जीतकर छठे स्थान पर पहुंचने का प्रयास करेगी। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं दिल्ली के मौसम के साथ पिच रिपोर्ट।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां मेजबान दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले हाई स्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ये इस सीजन का एकमात्र मुकाबला था, जो दिल्ली में खेला गया। इस विकेट पर अक्सर रन चेज आसान रहता है, लेकिन पिछले मैच में हैदराबाद ने इतना विशाल लक्ष्य रख दिया, जिस तक पहुंचा आसान नहीं था। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 160+ रहा है। इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। अभी तक यहां स्पिनरों ने करीब 300 तो पेसर्स ने 600 से अधिक विकेट चटकाए हैं। ऐसे में आज भी पेसर हावी रह सकते हैं।
आज दिल्ली के मौसम की बात करें तो बारिश के कोई आसार नहीं हैं। एक्यूवेदर की मानें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। ऐसे में दर्शकों बिना किसी रुकावट पूरा मैच देखने को मिलेगा।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा, जोशुआ लिटिल, अभिनव मनोहर, जयंत यादव, उमेश यादव और मैथ्यू वेड।
डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, रिकी भुई, लिज़ाद विलियम्स और ईशांत शर्मा।
Published on:
24 Apr 2024 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
