29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत ने विराट कोहली का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल में रचा इतिहास

Rishabh Pant IPL Records: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार रात गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। इसके साथ ही उन्‍होंने विराट कोहली का 11 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला

2 min read
Google source verification

Rishabh Pant IPL Records: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार रात अरुण जेटली स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों के साथ नाबाद 88 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की धुनाई करते हुए विराट कोहली के 11 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड के साथ आंद्रे रसेल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोहित शर्मा की इस मैच में इतनी कुटाई हुई कि आईपीएल के इतिहास में किसी गेंदबाज की इतनी धुनाई नहीं हुई होगी। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा कीर्तिमान दर्ज हो गया है।

विराट कोहली ने उमेश यादव के खिलाफ बनाया था ये रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में किसी एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड का रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम दर्ज था। विराट कोहली ने 2013 के आईपीएल में उमेश यादव के खिलाफ 17 गेंद पर 52 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद कई बल्लेबाजों ने कई गेंदबाजों की धुनाई की, लेकिन कोई विराट कोहली का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के खिलाफ अंतिम गेंद पर मैच हारने के बाद छलका शुभमन गिल का दर्द

ऋषभ पंत ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने 11 साल बाद इतिहास रचते हुए विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की जमकर धुनाई करते हुए 18 गेंदों पर 62 रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में ये किसी भी एक गेंदबाज के खिलाफ एक मैच में एक बल्लेबाज के बनाए सबसे ज्‍यादा रन हैं।

आईपीएल के एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज के सर्वाधिक रन

62(18) - ऋषभ पंत बनाम मोहित शर्मा, 2024
52(17) - विराट कोहली बनाम उमेश यादव, 2013
51(16) - हाशिम अमला बनाम लासिथ मलिंगा, 2017
48(18) - केएल राहुल बनाम डेल स्टेन, 2020
47(15) - कीरोन पोलार्ड बनाम सैम कुरेन, 2019
47(18) - कीरोन पोलार्ड बनाम अमित मिश्रा, 2014

आईपीएल के एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्‍लेबाज के सर्वाधिक छक्के

7 - ऋषभ पंत बनाम मोहित, 2024 (18 गेंद)
6 - रसेल बनाम शमी, 2017 (9 गेंद)
6 - एस अय्यर बनाम मावी, 2019 (10 गेंद)
6 - कोहली बनाम करिअप्पा, 2016 (14 गेंद)
6 - रसेल बनाम ब्रावो, 2018 (14 गेंद)
6 - पोलार्ड बनाम एस कुरेन, 2019 (15 गेंद)
6 - गेल बनाम राशिद, 2018 (16 गेंद)

आईपीएल के एक मैच में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज

0/73 - मोहित शर्मा बनाम डीसी
0/70 - बासिल थम्पी बनाम आरसीबी
0/69 - यश दयाल बनाम केकेआर
1/68 - रीस टॉपले बनाम एसआरएच
0/66 - क्वेना मफाका बनाम एसआरएच
1/66 - अर्शदीप सिंह बनाम एमआई
0/66 - मुजीब जादरान बनाम एसआरएच
0/66 - इशांत शर्मा बनाम सीएसके

यह भी पढ़ें : T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने किया अपनी टीम का ऐलान, संजू समेत ये 5 खिलाड़ी बाहर